कानपुर (ब्यूरो)। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले की पुलिस ने दबिश देकर दबौली और दामोदर नगर के दो स्क्रैप ब्रोकर को दबोचा। दोनों को गोङ्क्षवद नगर थाने लाया गया, जहां दोनों के परिचित व्यापारी और परिजन पहुंच गए और उन्हें पंजाब ले जाने का विरोध कर हंगामा करने लगे। बाद में पंजाब पुलिस दोनों को छोडक़र लौट गई। हालांकि दोनों को एक सप्ताह बाद पंजाब आने के कहा गया है।

फर्जी बिल बनवाकर की धोखाधड़ी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहंद वजीराबाद निवासी लोहा कारोबारी गगन कुमार बंसल ने बताया कि उनकी फर्म में विभिन्न राज्यों से अलग-अलग हिस्सों में माल आता है। 15 जनवरी 2022 से दो सितंबर 2023 के बीच में कानपुर के दबौली निवासी स्क्रैप ब्रोकर दामोदर नगर के गोपाल पांडेय, दबौली के कुश गुप्ता, स्क्रैप कारोबारी शिवम, ट्रांसपोर्टर विनय शंकर तिवारी, शिल्पा ङ्क्षसह, नीरज जायसवाल, बबलू ट्रांसपोर्टर, कमलेश मिश्रा, मनप्रीति ङ्क्षसह ने मिलकर अंबे स्टील समेत कई फर्मों के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर उनकी पंजाब की जेएमके इंडस्ट्रीज के नाम की फर्म में आने वाले माल के नाम पर धोखाधड़ी की।

सभी नौ आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इस दौरान लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। गगन ने 10 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहंद थाने में सभी नौ आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को सरहंद थाना पुलिस आरोपी कुश गुप्ता और गोपाल पांडेय को पकड़ा और गोङ्क्षवद नगर थाने ले गई, जहां लिखापढ़ी कराकर पंजाब ले जाने की तैयारी कर रही थी कि तभी दोनों के परिचित व्यापारी व पड़ोस के लोगों ने थाने में हंगामा कर दिया। घंटों पंचायत के बाद दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया।

वहीं, गोपाल पांडेय ने बताया कि गगन बंसल और उसके परिवार के सदस्यों पर साकेत नगर निवासी कारोबारी प्रियंका मिश्रा ने छह अगस्त 2022 में किदवई नगर थाने में करीब 22 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद गगन समेत परिवार के छह आरोपितों पर कारोबारी नारायण गुप्ता ने फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।