KANPUR : बर्रा में एक शातिर चोरी की कार में बाइक का नम्बर डालकर उसे एक कस्टमर को बेच दी। कस्टमर को उसकी करतूत का तब पता चला जब उसे पुलिस ने चेकिंग ने चोरी की कार चलाने पर दबोच लिया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर तो जेल भेज दिया, लेकिन शातिर पर कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पीडि़त कस्टमर ने कोर्ट के जरिए शातिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घाटमपुर के गिरसी गांव में रहने वाले रितेश कुमार प्राइवेट जॉब करते है। उन्होंने भाई अभिषेक के जरौली निवासी पिंटू ठाकुर से सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। 27 मई को रितेश पत्नी अर्चना के साथ देहरादून से दिल्ली जा रहे थे कि मुजफ्फरनगर में पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान उन्होंने रोककर चोरी की कार चलाने में गिरफ्तार कर लिया। अर्चना ने पिंटू ठाकुर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला। इस पर उन्होंने कोर्ट के जरिए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।