जिस समय यह पार्टी ऑग्रेनाइज हुई थी उस समय आईपीएल का सीजन चल रहा था और राहुल पुणे वॉरियर के लिए खेल रहे थे। राहुल के साथ इस पार्टी में उनके फ्रेंचाइजी कलीग वेस्ट इंडीज के वेन पर्नेल भी प्रेजेंट थे। इस पार्टी में जिस समय रेड पड़ी उससे आधा घण्टें पहले ही राहुल वहां पहुंचे थे। अरेस्ट होने के बाद राहुल को मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। पुलिस इंक्वायरी में राहुल ने किसी भी तरह का नशा करने की बात से इंकार किया था. 

बाहर आने पर राहुल शर्मा ने मीडिया के सामने भी दावा किया था कि वे बीयर तक नहीं पीते ड्रग्स लेना तो दूर की बात है। उन्होंने यह भी कांफिडेंटली कहा था कि उनकी ब्लड रिर्पोट पॉजिटिव आ ही नहीं सकती और अगर ऐसा हुआ तो वह क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे।

इंडियन क्रिकेट के लिए बिलकुल अलग किस्म का इंसीडेंट है इससे पहले कभी भी इंडियन क्रिकेटर पर इस तरह की इललीगल चीजों में इन्वाल्व होने का एलिगेशन नहीं लगा है। हांलाकि क्रिकेट में ग्लैमर बहुत बढ़ गया है और हाई प्रोफाइल पार्टीज में नशे के तमाम साधन अवेलेबल होने की बात सामने आती रही है। खास कर आईपीएल की पार्टीज तो हमेशा ही डिस्कशन का सब्जेकट रही हैं लेकिन कभी भी किसी इंडियन क्रिकेटर के ड्रंक या एडिक्ट होने की खबर बाहर नहीं आयी।

अब राहुल शर्मा के इस तरह के मामले में फंसने से तमाम वे क्रिकेटर जिन के पार्टी लवर होने की बातें की जाती हैं शक के घेरे में दायरे में आने के चांसेज बढ़ गए हैं। राहुल का इंडिया के लिए क्रिकेट करियर 2011 दिसंबर में वेस्टइंडीज के अगेंस्ट वन डे सीरिज से शुरू हुआ। इसके अलावा वह इंडिया ए के लिए चार कंट्री की सीरिज में इंडिया को रिप्रेजेंट करने आस्ट्रेलिया जा चुके हैं। अब तक चार कंट्रीज के साथ खेले मैचेज में इंडियन टीम का हिस्सा रह चुके राहुल इस समय इंडियन टीम के साथ श्रीलंका टुअर पर गए हैं। राहुल तीन आईपीएल सीजनंस में खेल चुके हैं जिसमें से एक बार वे डेक्कन चार्जेज का हिस्सा थे और लास्ट दो बार से पुणे वारियर के लिए खेल रहे हैं. 

 Rahul sharma

जब राहुल शर्मा के ऊपर मई में रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के एलिगेशन लगे थे तब हर कोई हैरान था। आज लोगों की वह हैरानी और बढ़ गई है। यह खबर जैसे ही जालंधर पहुंची न तो जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफीशियल्स को ये विश्वास हो रहा है और न ही राहुल के फ्रेंडस को। रेव पार्टी में ड्रग्स लेने वालों में राहुल का नाम उछला था तो उन्होंने जालंधर पहुंच कर मीडिया में बयान दिया था कि अगर दोषी पाया गया तो क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। अब राहुल का फैसला क्या होगा, इसके बारे में कुछ पता नहीं है। राहुल ने अपना फोन बंद कर लिया है।

 

रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जब जेडीसीए के सक्रेटरी सुरजीत राय बिट्टा से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी। उन्हें अब भी लग रहा है कि यह गलत है, बिट्टा ने कहा कि राहुल ऐसा खिलाड़ी नहीं था, पता नहीं वह इस मामले में कैसे फंस गया। उन्होंने कहा कि आगे बोर्ड का जो फैसला होगा वह जेडीसीए को मंजूर होगा। दूसरी ओर राहुल के पेरेंटस का भी मानना है कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है वे अपने बेटे अच्छी तरह जानते हैं और उनका यकीन है कि वो नशा नहीं करता। राहुल के एक क्रिकेटर फ्रेंड युगेश कुमार ने कहा कि वह कभी नॉनवेज भी नहीं खाता, नशा क्या करेगा। राहुल बड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है। राहुल और मेरी गहरी दोस्ती है। मैं खुद से उसको बेहतर जानता हूं उसका टेस्ट पॉजीटिव नहीं हो सकता है।

 

 

इस बीच श्रीलंका में खेल रही इंडियन टीम के किसी भी प्लेयर को इस सब्जेक्ट पर बात करने की मनाही है। हांलाकि ऐसी रिर्पोटस हैं कि कैप्टेन एम एस धोनी को फ्राइडे नाइट को राहुल के साथ काफी देर तक टीम के होटल की लॉबी में सीरियस डिस्कीशन करते देखा गया था। इधर बीसीसीआई ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है वे पुलिस की रिर्पोट को स्टडी करने के बाद ही कोई एक्शन लेने के बारे में सोचेगी और फिलहाल राहुल को इंडिया नहीं बुलाया जा रहा है। इससे यह भी साफ हो गया है कि अभी राहुल के अरेस्ट होने के कोई चांसेज नहीं है। क्योंकि इस बात की भी संभावना है कि राहुल ने ड्रग्स धोके से लिए हों। क्योंकि पुलिस यह तो पहले ही बता चुकी है कि पार्टी में इनवाइटेड गेस्ट की लिस्ट में राहुल का नाम नहीं था। जाहिर है कि वे किसी के साथ उस पार्टी में पहुंचे।

बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला  ने रिर्पोट के इतना डिले होने पर हैरानी जतायी और कहा राहुल कल्पिट की जगह शिकार ज्यादा लगते हैं जो गलत वक्त पर उस जगह मौजूद होने के कारण फंस गए। राहुल का पास्ट में ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है जो उनके ड्रग्स या पार्टीज पसंद करने वाले शख्स के रूप में उन्हें प्रेजेंट करता हो.  बहरहाल इस रिर्पोट के सामने आने पर राहुल को एक नुकसान तो हो ही गया कि वह इंडिया श्रीलंका सीरिज का फर्स्ट मैच नहीं खेल सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk