बीएसए, डिप्टी बीएसए और 12 खंड शिक्षाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

मंगलवार की शाम तक रिपोर्ट मिलेगी इसके बाद गुरू जी पर गाज गिरेगी

KANPUR:

बिधनू ब्लॉक में सोमवार को बीएसए ने शिक्षा विभाग के पूरे दलबल के साथ 80 स्कूलों छापा मारकर एजुकेशन की क्वालिटी व गुरू जी की हाजिरी चेक की। अचानक इतनी संख्या मे छापा पड़ने से विकास खण्ड बिधनू में हड़कंप मच गया। संभावना जताई जा रही है कि जिन स्कूलों में मेडम या सर ने मौज की उन पर गाज गिरना तय है। इसकी वजह यह है कि बच्चों के टेस्ट एजूकेशन ऑफिसर ने लिया। जहां पर न्यूनतम की रिपोर्ट मिलेगी उन स्कूलों के गुरू जी पर कार्रवाई होना तय है।

बीएसए को आज शाम तक रिपोर्ट

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि मंडे को बिधनू ब्लॉक के करीब 80 स्कूलों का जायजा 14 एजुकेशन ऑफिसर्स की टीम ने लिया। छापे में बीएसए, डिप्टी बीएसए और 12 एबीएसए मौजूद रहे। एक टीम ने करीब 5 से 6 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण रिपोर्ट मंगलवार की शाम 4 बजे तक बीएसए के पास सभी टीम के हेड सबमिट करेंगे। जब एकेडमिक सेशन खत्म होने जा रहा है तब टीचर्स पर अधिकारी नकेल कसने की तैयारी कर रहे हैं। गैरहाजिर मिले टीचर्स के खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन लेने की तैयारी है।