-हायर एजूकेशन ऑफिसर की टीम ने बर्रा एरिया में चलाया छापेमारी अभियान

-रजिस्ट्रेशन 50 छात्रों का और क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या सौ से ज्यादा

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : बर्रा में सोमवार की शाम को हायर एजूकेशन ऑफिसर की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। यही नहीं कुछ कोचिंग में स्टूडेंट्स को भगाकर ताला डालकर संचालक फरार हो गए। टीम ने करीब 14 कोचिंग संचालकों को नोटिस थमा दिया। एक कोचिंग संचालक ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा थी, कोचिंग में छात्र संख्या रजिस्ट्रेशन की तुलना में दोगुनी मिली।

रजिस्ट्रेशन कम, छात्र संख्या ज्यादा

हायर एजूकेशन ऑफिसर डॉ। कौशलेन्द्र भदौरिया ने बताया कि बर्रा में सोमवार शाम को टीम ने छापेमारी की, जिससे उस एरिया की कोचिंग मे भगदड़ मच गई। काफी संख्या में कोचिंग में ताला डाल दिया गया और छात्रों को भगा दिया गया। अहम बात थी कि एक कोचिंग संचालक ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन सिर्फ 50 छात्र रजिस्टर्ड थे, जबकि क्लास में करीब 100 से ज्यादा छात्र पढ़ते मिले। टीम ने करीब 15 कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। अहम बात यह रही कि इस एरिया की सभी कोचिंग में शाम को ताले पड़ गए थे। रेड डालने वाली टीम में डा। अजीत सिंह, डा। आलोक पांडेय, डा। दिलीप राठौर शामिल रहे।