इस बार निशाने पर है 8 सितंबर से कलर्स और सहारा वन पर एक साथ शुरू होने वाला रियलिटी म्यूजिक शो 'सुर क्षेत्र' और इसमें निर्णायक की भूमिका निभा रहीं आशा भोंसले।

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बृहस्पतिवार को ही आशा भोंसले को चिट्ठी लिख कर कहा था कि वो ऐसे किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा न बनें जिसमें पाकिस्तान के कलाकार शामिल हो रहे है।

आशा भोंसले ने चिट्ठी के जवाब में कहा था कि भारत नें पाकिस्तानी गायकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव' की भारतीय परम्परा के तहत किया जाना चाहिए।

रवींद्र नाट्य मंदिर में आयोजित एमएनएस के एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने इस जवाब के बाद निशाना साधते हुए कहा है कि मामला अतिथि देवो भव का नहीं, 'पैसा देवो भव' का है।

उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान से हो रहे हमलों के बावजूद आशा भोंसले के लिए वो अतिथि देवो भव हैं, तो फिर कसाब को भी वो अतिथि देवो भव क्यों नहीं मान लेती हैं." राज ठाकरे ने कहा कि क्या वीर सावरकर आशा भोसले के इस फैसले के स्वीकार करते ।

चेतावनी

इससे पहले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस कार्यक्रम का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स से भी कहा है कि वह पाकिस्तान से आए कलाकारों को इस शो में हिस्सा न लेने दें। इसके बावजूद अगर ऐसा होता है, तो शो का प्रसारण नहीं होने दिया जाएगा।

नवनिर्माण सेना की इस चेतावनी पर आशा भोंसले ने जवाब में कहा था कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की परवाह नहीं करतीं और इस शो से वह बाहर नहीं होंगी।

एमएनएस की फिल्म इकाई चित्रपट कर्मचारी सेना ने गुरुवार को आशा भोंसले व उस चैनल को पत्र में लिखा हम कला की कद्र करते हैं, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं करता। पाकिस्तान ने अपने यहा सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर बैन कर दी।

कलर्स और सहारा चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सुर क्षेत्र से भारत और पाकिस्तान के बड़े कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। हिमेश रेशमिया, आबिदा परवीन, आशा भोंसले, रूना लैला

महत्वपूर्ण है कि उत्तर भारतीयों के खिलाफ टिप्पणियों व कार्रवाई के कारण राज व उनकी पार्टी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों को भी समय-समय पर अपने निशाने पर लिया है।

International News inextlive from World News Desk