- चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

- मृतक चालक जनपद हरदोई के पीपरी गांव का था रहने वाला

UNNAO:

चकलवंशी संडीला मार्ग पर मवेशी को बचाने के चक्कर में दूध लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा। हादसा देर रात होने के चलते ड्राइवर और कंडक्टर घंटो वाहन के केबिन में फंसे रहे। राहगीरों की सूचना पर जुटी भीड़ व पुलिस दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में सफल हो सकी। तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम भेजने के साथ ही क्लीनर को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जनपद हरदोई के बेनीगंज कोतवाली के गांव पीपरी निवासी हरिनाम (35) क्लीनर अमीन अली निवासी मिश्रिख सीतापुर के साथ दूध कंटेनर चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। थर्सडे की देर रात चकलवंशी से दूध लोड़कर संडीला जा रहा था। तभी आसीवन थाना क्षेत्र के चौड़ा बाजार के निकट रोड़ पर मवेशी आ गया जिसे हरिनाम ने बचाने का प्रयास किया तो कंटेनर अनियंत्रित होकर खंती मे जाकर पलट गया। जिसमें ड्राईवर व क्लीनर दोनों केबिन में घायल होकर फंस गए। रात का अंधेरा होने के चलते काफी देर तक दोनों केबिन में ही फंसे रहे। इस बीच निकले राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही ग्रामीणों को दी तो भीड़ का मजमा जुट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने ड्राईवर हरिनाम को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं क्लीनर की हालत गंभीर देख डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रिफर कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम पहुंचे मृतक की पत्‍‌नी फूलमती व भाई अनिल का रो-रो कर बुरा हाल था।