कानपुर (ब्यूरो)। हमीरपुर रोड पर उड़ती धूल और गंदगी से जल्द निजात मिलेगी। गुरुवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने नौबस्ता से बिनगवां एसीटीपी तक का मुआयना कर सडक़ पर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। बिनगवां तक रोड डिवाइडर पर स्वीपिंग मशीन से दोनों ओर की सफाई एवं पानी का छिडक़ाव कराने के निर्देश चीफ इंजीनियर और पर्यावरण अभियन्ता को दिए है। इसके साथ ही बिनगवां एसटीपी के अन्दर व बाहर एप्रोच मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और नौबस्ता मछरिया से नवीन मंडी होते हुए बिनगवां एसटीपी तक और सीओडी नाले से निकली सिल्ट को उठाने के निदेश भी जोनल अभियन्ता को दिए।

नई चुंगी तक व्यू-कटर

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कोका कोला चैराहा, जरीब चौकी, टाटमिल चैराहा, सीओडी पुल, रामादेवी चैराहे से ओवर ब्रिज के ऊपर होते हुए नौबस्ता बाईपास चौराहा, बिनगवां, जाजमऊ पुल से नई चुंगी, पुरानी चुंगी जाजमऊ, सर्किंट हाउस, मरे कम्पनी पुल होते हुए पालिका स्टेडियम, बेनाझाबर रोड, महिला मार्केट आदि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान नौबस्ता ओवर ब्रिज से जाजमऊ ओवर ब्रिज तक दोनों ओर पड़ी प्लास्टिक, बोरे देखकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों की क्लास लगाई। वहीं मुरे कम्पनी पुल से नरौना चौराहा, फुलबाग से वीआईपी रोड, ग्रीनपार्क चौराहे तक सडक़ पर लगे अवैध ठेले, खोमचे, पान मसाला की दुकानों को हटाने के लिए कहा।