कानपुर (ब्यूरो)। सिटी की रोड्स को चमकाने और गड््ढामुक्त बनाने के लिए अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह लीकेज के कारण करोड़ों की रोड बबार्द हो रही हैं। अस्सी फीट रोड पर ब्रम्हनगर चौराहा साइड वाटर लाइन लीकेज होने से हर रोज हजारों लीटर ड्रिकिंग वाटर रोड पर बह रहा है। कई दिनों से लगातार पानी बहने से रोड खराब हो गई है। रोड तीन जगह धंस भी गई है। यह रोड एक महीने पहले ही 1.36 करोड़ रुपए से बनाई गई थी। लीकेज न बनने से इस रोड से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों में आक्रोश है।

पासिंग का चलता रहा खेल
एक महीना पीडब्ल्यूडी ने बजरिया से लेकर अस्सी फीट रोड होते हुए फजलगंज तक यह रोड बनाई थी। असिसटेंट इंजीनियर मनोज सिंह के मुताबिक रोड बनाने पर 1.38 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इधर करीब एक वीक पहले अचानक रोड पर पानी बहने लगा। रोड खराब होते देख पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने वाटर लाइन लीकेज की सूचना जलकल डिपार्टमेंट को दी। जिससे पानी को रोककर रोड खराब होने से बचाई जा सके.जलकल डिपार्टमेंट ने वाटर लाइन उनकी न होने की वजह बताते जलनिगम पर जिम्मेदारी डाल दी है। हालांकि अब जलनिगम ऑफिसर्स लीकेज बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस बीच लगातार रोड पर पानी बहने से ब्रम्ह नगर चौराहा से पेट्रोल पम्प के बीच सडक़ खराब हो गई। साथ ही तीन जगह पर सडक़ धंस भी गई है। इससे आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है।

कई महीनों तक ब्लाक रही रोड
दरअसल अस्सी फीट रोड के नीचे से अग्र्रेजों के जमाने का डॉट नाला गुजर रहा है। करीब दो साल पहले लीकेज के कारण रोड धंसने के साथ डॉट नाला भी टूट गया था। इसे बनाने में नगर निगम को कई महीने लग गए थे। जिससे कई महीने तक रोड ब्लाक रही थी और लोगों को डायवर्जन और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा था। वहीं हर साल इस रोड पर लीकेज और धंसने की समस्या सामने आती है।