कानपुर (ब्यूरो)। ठंड के चलते रोडवेज की बसों में पैसेंजर्स लोड काफी कम हो गया है। जिससे नार्मल दिनों की अपेक्षा डिपार्टमेंट को डेली लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। हालात यह है कि विभिन्न रूटों में संचालित होने वाली बसें 10 से 12 पैसेंजर्स लेकर चल रही हैं। ऐसे में कई रूट से बसों को कम कर दिया गया है। पैसेंजर लोड मिलने पर फिर से इन बसों का रूट पर लगाया जाएगा।

16 प्रतिशत बसें हटाईं
झकरकटी बस अड्डा समेत सिटी के विभिन्न बस डिपो से चलने वाली बसों में डेली 60 हजार पैसेंजर्स सफर करते हंै। ठंड के कारण वर्तमान में 35 से 40 हजार पैसेंजर्स ही सफर कर रहे हैं। आरएम अनिल कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के कारण रात में पैसेंजर्स की संख्या काफी घट गई है। इस कारण रीजन में 16 प्रतिशत बसें कम कर दी गई हैं।

संक्रांति के बाद फिर से
दिल्ली की रात में चलने वाली 18 बसें बंद की गई हैं। गोरखपुर रूट पर दिन में ज्यादा पैसेंजर्स निकल रहे हैं। रात में पैसेंजर्स की संख्या कम होने से 10 लाख प्रतिदिन की इनकम कम हुई है। उन्होंने बताया कि खरमास के बाद 15 जनवरी से अयोध्या के पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा होगा। इस कारण इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।