कानपुर (ब्यूरो)। सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिन से हड़ताल पर चल रहे जोन 6 में लगे आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी बुधवार को काम पर लौट आए। अफसरों के काफी मान मनौव्वल और मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों ने वार्डो से गारबेज कलेक्शन शुरू किया। तीन दिन से रोड पर फैले कूडृे की सफाई हेल्थ डिपार्टमेंट की मौजूदगी में की गई। जिसके बाद एरिया के लोगों ने राहत की सांस ली।

तीन दिन में 240 टन
नगर निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों का दावा है कि थर्सडे तक रोड पर फैली गंदगी साफ हो जाएगी। जेटीएन ने नगर निगम के जोन छह के 20 वार्डों में गारबेज कलेक्शन के लिए 250 कर्मचारी लगा रखे हैं। साथ ही 54 वाहन घरों से कलेक्शन के लिए लगाए गए हैं। सैलरी कम व लेट मिलने से नाराज कर्मचारियों ने 16 जुलाई को कामकाज ठप कर दिया था। 17 जुलाई को कर्मचारियों ने पनकी-कल्याणपुर में स्थित डंप ऑफिस में ताला लगा दिया। इसके चलते एक भी वाहन गारबेज कलेक्शन के लिए नहीं निकल सका। 18 जुलाई को कर्मचारियों को कैश वेतन मिल गया, लेकिन वेतन बढ़ाने और भविष्य निधि काटे जाने की मांग को लेकर कामकाज ठप कर दिया।

फंड काटने का भरोसा
वेडनेसडे को अफसरों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जुलाई पेड जून के वेतन में बढ़ोत्तरी के साथ ही उनका फंड भी काटा जाएगा। इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए। डंप कार्यालय से वाहन निकलने लगे। क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठने लगा। कुछ कर्मचारियों ने काम रोकने का प्रयास किया लेकिन अफसरों ने बीच में बढ़कर मामला शांत कर दिया। जेटीएन की जोन अफसर पूजा पांडेय ने बताया कि चौथे दिन घर-घर से कलेक्शन का काम शुरू हो गया। जोन छह के प्रभारी विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि कंपनी ने गारबेज कलेक्शन शुरू करा दिया है। थर्सडे तक रोड पर फैली गंदगी भी साफ हो जाएगी।

इन मुहल्लों का हाल बेहाल रहा
केशवपुरम, अंबेडकपुरम, कल्याणपुर, पनकी, विकास नगर, रावतपुर, शारदा नगर, गीतानगर, विनायकपुर, छपेड़ा पुलिया, नमक फैक्ट्री, विजय नगर, शास्त्रीनगर, काकादेव, पांडुनगर, सर्वोदय नगर, विष्णपुरी, नवाबगंज, कंपनी बाग समेत कई मुहल्लों में कूड़ा नहीं उठा।