इंटरनेशनल लेवल पर नेम एंड फेम अर्न करने वाली फॉर्मर मिस इंडिया सयाली भगत भले ही एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हों लेकिन इनर ब्यूटी से उनकी असली पहचान है। सिंपल एंड सोवर होने के साथ ट्रेडिशन की पहचान ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। पिछले दिनों वो कानपुर क्लब की डीजे नाइट में आई जहां उन्होंने हमसे शेयर किए अपने कुछ एक्सपीरियंसsayali

A perfect Indian Girl

गुजराती गर्ल सयाली भगत ने बताया कि 2004 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उनके पास कई ऑफर्स आए, ये सब कुछ एक ड्रीम जैसा       ही था।

मॉडलिंग, मूवीज और कई फैशन शोज के ऑफर्स की लाइन लग गई। बॉलीवुड ऑफर्स आने पर मैंने श्यामक डावर ने डांस सीखा। एक क्लासिकल डांसर होने के नाते बाकि डांस स्टाइल का आना भी जरूरी था।

डांस कोर्स करने के बाद सबसे पहला ऑफर मूवी द ट्रेन का आया। इस ऑफर से ही मेरी बॉलीवुड में एंट्री हो गई। सिर्फ हिंदी ही नहीं मैंने रीजनल फिल्म भी की हैं, बंगाली, तमिल तेलगू मूवीज को भी काफी पसंद किया गया।

मिला Gujrat गौरव पुरस्कार

एक ऑरथोडाक्स माहौल से बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री लेना काफी मुश्किल था, लेकिन अब लोगों ने मेरी कला को पहचाना लिया है शायद यही रीजन है कि मुझे हाल में ही गुजरात गौरव पुरस्कार मिला।

Gossips make a celeb popular

इंडस्ट्री में जब तक किसी का नाम किसी के साथ न जोड़ा जाए तब तक मजा ही नहीं आती। मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन इस गॉसिप में मुझे भी छोड़ा गया मेरा नाम भी एक क्रिकेटर के साथ जोड़ डाला। नॉटी एट 40 में गोविंदा के साथ काम करना काफी ईजी था। वो काफी मस्त इंसान है। इंडस्ट्री में मुझे सबसे ज्यादा डर इमरान हाशमी ने लगता है। मेरी उनकी मुलाकात सबसे पहले एक डिस्क में हुई थी जैसे ही मैंने उन्हें देखा मैं दूर एक कोने में जाकर अपने फ्रेंडस के साथ एंज्वाय करने लगी।

Anarkali is my dream role

बॉलीवुड में क्लासिकल न होने से काफी अधूरापन है। मेरा ड्रीम रोल अनारकली करना है। जोधा अकबर एक परफेक्ट ट्रेडिशनल और क्लासिकल मूवी थी लेकिन लोगों ने उसे पसंद ही नहीं किया, ऐसी मूवीज का फ्लॉप हो जाना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं। 16 दिसम्बर को मेरी एक हॉरर मूवी द घोस्ट रिलीज हो रही है जिसमें मैंने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया है।

टीनू वर्मा की मूवी दिस वीकएंड जो एक एक्शन मूवी है वो फरवरी तक रिलीज होगी। फिलहाल मेरे पैरेंट्स और फैंस दोनों ही मेरी शादी को लेकर एक्साइटेड है लेकिन मैं अभी 32 इयर्स तक इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती अभी मेरी एज काम करने और सीखने की है।

Kanpur में भी दिखा open minded culture

जो लोग ऐसा मानते है कि यूपी अभी भी मेट्रो सिटी के इंवॉरमेंट से दूर है  तो ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा। मैं फस्र्ट टाइम यहां डांडिया नाइट के लिए आई थी और मैंने यूथ्स के जोश और उनकी ड्रेसिंग से पहचान लिया कि यहां ओपनमांइडेड कल्चरल है। लेट नाइट पार्टीज और क्लबिंग है जहां लोग आकर एंज्वाय करते हैं।

Interview by Nupur Jaiswal

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk