लिएंडर पेस अभिनीत फिल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' 4 जनवरी, 2013 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का पहला लुक मुंबई में सभी के सामने पेश किया गया।

इस मौके पर फिल्म की ज़्यादातर कास्ट मौजूद थी लेकिन फिल्म के लीड हीरो यानी खुद लिएंडर पेस यहां मौजूद नहीं थे। तो क्या थी लिएंडर के इस मौके पर मौजूद न होने की वजह?

जब बीबीसी ने लिएंडर से फ़ोन के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने फ़ोन का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि लिएंडर के बचाव में बोलते हुए उनकी फिल्म के पीआर ने ज़रूर इस पूरे मामले पर रौशनी डाली।

क्यों नहीं आए लिएंडर

पेस के पीआर के मुताबिक, जिस दिन फिल्म का पहला लुक लॉन्च किया गया, उस दिन लिएंडर कोलकाता में थे और फ्लाइट में देरी के कारण वो इस इवेंट में समय पर पहुंच नहीं पाए। खैर अब लिएंडर नहीं आए सो नहीं आए लेकिन इस मौके पर उनकी तारीफ करने वालों की कमी नहीं थी।

फिल्म में लिएंडर के साथ काम करने वाली अभिनेत्री सियाली भगत कहती हैं, ''लिएंडर बहुत ही मेहनती हैं। फिल्म में मैंने जो भी दृश्य उनके साथ किए हैं, उन्होंने उन सभी दृश्यों पर बहुत मेहनत की। वो तो एक्टिंग वर्कशॉप में भी आते थे.''

सियाली ये भी कहती हैं कि लिएंडर टेनिस के महारथी हैं और इसके बावजूद उन्होंने अभिनय में कदम रखा और जी-तोड़ मेहनत भी की। वो ये भी कहने से खुद को रोक नहीं पाई कि फिल्म में लिएंडर ने बहुत ही अच्छा काम किया है।

जल्द ही रिलीज़ हो रही इस फिल्म का निर्देशन किया है अशोक कोहली ने। लिएंडर की ही तरह बतौर निर्देशक ये अशोक की भी पहली ही फिल्म है।

International News inextlive from World News Desk