- भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में था तैनात, परिवार के साथ मुंबई स्थित सरकारी आवास में रहता था।

KANPUR:

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में कार्यरत कानपुर के मूल निवासी युवा साइंटिस्ट अनुज त्रिपाठी का मुंबई स्थित उसके सरकारी आवास में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि पत्‍‌नी के साथ बच्चे को दूध पिलाने को लेकर हुए झगड़े के बाद युवा साइंटिस्ट ने यह कदम उठाया। कानपुर में रहने वाले अनुज त्रिपाठी 2011 से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के बायोटेक डिपार्टमेंट में बतौर साइंटिस्ट तैनात थे। वह मुंबई के अणुशक्तिनगर स्थित सरकारी आवास में पत्‍‌नी सरोज और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। ट्रॉम्बे पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह अनुज और उसकी पत्‍‌नी के बीच बच्चों को दूध पिलाने को लेकर काफी बहस हुई। जिसके बाद अनुज बेडरूम में चले गए। कुछ देर बाद उनका शव पंखे के कुंडे से लटकता मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।