-फीलखाना के कारोबारी ने एसएसपी से शिकायत की

-खाते में जमा करने के लिए डेढ़ लाख रुपए दिए थे

KANPUR :

फीलखाना के एक कारोबारी का नौकर काला धन समझकर उनका डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गया। अब वो कारोबारी को रुपए देने से मना कर रहा है।

कमला टावर में रहने वाले सुभाष जैन का प्रिंटिंग का काम है। उन्होंने हजार और पांच सौ के नोट बंद होने पर डेढ़ लाख रुपए देकर पापा और मम्मी के एकाउन्ट में जमा करने के लिए नौकर नीरज को दिया था। उन्होंने नीरज से कहा कि एक लाख रुपए मम्मी और पचास हजार रुपए पापा के एकाउन्ट में जमा कर देना, लेकिन नीरज ने रुपए जमा नहीं किए। बल्कि उसने काला धन समझकर रुपए हड़प लिया। सुभाष अब उससे रुपए का तगादा कर रहे हैं तो वो उल्टा धमकी दे रहा है। उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायत की। एसएसपी ने उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया है।