-मारुति कार सवार की नादानी से हुआ हादसा, अचानक ब्रेक लगाने से एक-एक कर सात गाडि़यां टकराईं

-दो ट्रक और एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हाईवे पर लगा भीषण जाम

KANPUR : सचेण्डी में शनिवार को हाईवे में कार सवार की नादानी से ट्रक समेत आधा दर्जन गाडि़यां आपस में टकरा गई। उनकी स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ट्रक समेत तीन गाडि़यां हाईवे के किनारे खाई में जा गिरीं। एक युवक की मौत होने के साथ ही चार लोग घायल हो गए। इधर, हादसे से हाईवे में भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन के जरिए गाडि़यों को हटवाकर जाम खुलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा सका।

क्रेन से निकाली गई गाडि़यां

मंधना के पचौर में रहने वाला श्याम बाबू टैंट हाउस में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी रानी और दो बच्चे हैं। वो शनिवार को साथियों के साथ कार से रैली में जा रहा था। ड्राइवर तेज रफ्तार में कार चला रहा था कि रास्ते में उसने अचानक ब्रेक मारने की नादानी कर दी। उसकी इस हरकत से पीछे से आ रही डीसीएम कार से टकरा गई। डीसीएम से पीछे आ रहा ट्रक टकरा गया। इसी तरह ट्रक के पीछे बोलेरो और बोलेरो से एक और ट्रक समेत अन्य वाहन टकरा गए। हाईवे होने की वजह से गाडि़यां तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से ड्राइवर उन पर काबू नहीं कर पाए और दो ट्रक व बोलेरो हाईवे के किनारे खाई में जा गिरे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा, जिसमें श्याम सुन्दर की मौत हो गई। घायलों में अजय कुशवाहा की हालत गंभीर है। देर रात तक क्रेन की मदद से गाडि़यों को खाई से बाहर निकालने काम चलता रहा।