शिवसेना चीफ मामले में फेसबुक पर हुए पोस्ट को लेकर मुंबई में आज भी टेंशन है। पहले तो पुलिस ने पोस्ट करने वाली लड़कियों को अरेस्ट कर लिया था। जिसके बाद उन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया था। अब शिवसेना सपोर्टर उन पुलिस वालों की सपोर्ट में आ गए हैं। पुलिस वालों को सस्पेंड करने के विरोध में शिवसेना सपोर्टर ने मुंबई के पालमघर में बंद बुलाया है।

जज का हुआ तबादला

वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने लड़कियों को जमानत देने वाले जज रामचंद्र बागड़े का तबादला कर दिया है। रामचंद्र बागडे ने लड़कियों को 15-15 हजार की जमानत दी थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले में समय से कोई एक्शन नहीं लिया।

Rinu back on FB

बाले ठाकरे को लेकर फेसबुक पर कमेंट करने वाली रीनू श्रीवास्तव ने अपना फेसबुक अकाउंट रीएक्टीवेट कर लिया है। कमेंट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। फेसबुक पर कमेंट करने की वजह से उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इसके अलावा उनके अंकल के क्लीनिक पर शिवसैनिकों ने हमला भी किया था। जिसके बाद डर की वजह से रीनू ने अपना अकाउंट बंद कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk