मौके पर मौजूद 9-न्युज़ वेबसाईट के पत्रकार का कहना है कि एक अज्ञात बंदूकधारी ने एक सिनेप्लेक्स परिसर में अचानक गोलियाँ चलाना शुरू कर दिया। इस सिनेप्लेक्स के तीन थियेटर आधी रात को ' द डार्क नाईट राईजिस' दिखा रहे थे।

इस बीच जारी एक बयान में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है " मैं और मिशेल दोनों इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। स्थानीय अधिकारी और मेरा प्रशासन लोगों की मदद के लिए जो कुछ भी हो सकेगा ज़रूर करेगा। हम दोषियों को कानून के कठघरे में ला कर रहेगें." ओबामा ने कहा कि इस समय हर अमरीकी पीड़ित लोगों के साथ खड़ा है।

बीच फिल्म में हमला

रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस आदमी ने गोलियां चलाईं वो गैस मास्क पहने हुए था। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल पर पर बहुत सा धुँआ देखने की बात भी कही। सिनेमा हॉल के नज़दीक ही मौजूद एक अस्पताल स्वीडिश मेडिकल सेंटर ने बीबीसी को बताया है कि उनके पास तीन लोग गोलियों के घावों के साथ भर्ती हुए हैं।

स्थानीय पुलिस विभाग के मुखिया डेनिअल ओट्स ने मीडिया को बताया " आधी रात को क़रीब 12.30 बजे एक सिनेमा हॉल में सामने से एक आदमी उठा। प्रत्यक्षदर्शियों ने मुझे बताया उसने किसी तरह का कोई कैनिस्टर छोड़ा जिसके बाद एक हिस्स की आवाज़ हुई और धुँआ फैलने लगा। उसके बाद हमें पता है कि हमलावर ने गोलीयां चलाना शुरू कर दिया." ओट्स के अनुसार पुलिस ने एक आदमी को कार की पार्किंग से गिरफ़्तार किया है जिसके पास से एक गैस मास्क, एक रायफल और एक हैंडगन बरामद हुई है।

'लगा स्पेशल इफेक्ट है'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार चैनल को बताया की जिस समय गोलियां चलना शुरू हुईं उसी समय परदे पर एक ऐसा दृश्य दिखाया जा रहा था जहाँ गोलियां चल रही थीं। आरंभ में तो इस प्रत्यक्षदर्शी को लगा कि यह फ़िल्म के साथ कोई स्पेशल इफेक्ट है लेकिन बाद में जब धुँआ गहराने लगा तब उन्हें समझ आया कि माजरा क्या है।

दरअसल जिस हॉल में यह प्रत्यक्षदर्शी फ़िल्म देख रहे थे उसके बगल वाले हॉल में गोलियां चलीं और इनके हॉल में गोलियों की वजह दीवार के छोटे छोटे टुकड़े उछल कर गिर रहे थे। सीएनएन पर एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि गोलीयाँ चलानेवाला धीरे धीरे सिनेमा हॉल की सीढियां चढ़ रहा था और रह रह कर लोगों को निशाना बना रहा था।

International News inextlive from World News Desk