क्रिस्टोफर नॉलन को उम्मीद है कि ये फिल्म भी 2005 में रिलीज हुई 'बैटमैन बिगिन्स' और 2008 में रिलीज हुई 'द डार्क नाइट' की ताबड़तोड़ सफलता का इतिहास दोहराएगी.

इसके टिकटों की बिक्री भले ही शायद इस साल की जबरदस्त हिट फिल्मों के मुकाबले में ज्यादा हो, लेकिन ये उतना पैसा नही वसूल पाएगी, क्योंकि ये फिल्म 3-डी में नही है. ऐसा इसलिए क्योंकि 3 डी फिल्मों के टिकट सामान्य फिल्मों के मुकाबले महंगे होते है.

भारत में 1000 स्क्रीनों पर

भारत में 'द डार्क नाइट राइजेज' एक साथ 1000 सिनेमा स्क्रीनों पर उतरी है. इस फिल्म के कुछ दृष्य जोधपुर और राजस्थान में भी फिल्माए गए हैं.

ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 2-डी और आईमैक्स संस्करण में रिलीज की गई है. इससे पहले बैटमैन सीरीज की 'द डार्क नाइट' वर्ष 2008 में 350 प्रिंटों में रिलीज की गई थी.

पहली फिल्म 'बैटमैन बिगिन्स' के 150 प्रिंट वर्ष 2005 में रिलीज किए गए थे, इस लिहाज से इस फिल्म का दायरा काफी बड़ा है.

आईमेक्स तकनीक

नॉलन नई तकनीक के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसे आईमेक्स के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया है.

निर्देशक क्रिस्टोफर नॉलन ने इस फिल्म का आधे से ज्यादा आईमेक्स कैमरे पर फिल्माया है.

नॉलन कहते हैं, " जब आप बैटमैन सरीखे चरित्रों पर काम कर रहे होते हैं तो आप जिंदगी से बड़े चरित्रों का सृजन कर रहे होते हैं. मैं आईमेक्स तकनीक का प्रयोग करना चाहता था क्योंकि इससे आपकी कल्पनाशीलता को पर्दै पर उतारने का दायरा बढ़ जाता है."

लेकिन आईमेक्स सिनेमाघरों की संख्या काफी कम है. यहाँ तक कि ब्रिटेन में सिर्फ 18 आईमेक्स थिएटर हैं.

इस पर नॉलन कहते हैं उन्हें नही लगता कि 2-डी तकनीक घाटे का सौदा है. उन्हें उम्मीद है कि इससे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास फर्क नही पडेगा.

क्रिस्टोफर नॉलन की बैटमैन सीरीज की तीसरी फिल्म भी डीसी कॉमिक्स पर आधारित है. क्रिश्चियन बेल ने ब्रुस वेन और बैटमैन की भूमिका को बखूबी निभाया है.

फिल्म के बारे में

दूसरे भाग के खत्म होने के बाद यह फिल्म आठ साल बाद के घटनाक्रम पर आधारित है. इस फिल्म में सेलिना काइल का किरदार ऐनी हैथवे और आतंकवादियों के मुखिया बेन का चरित्र टॉम हार्डी ने निभाया है.

फिल्म मे कुछ नए चरित्रों को भी शामिल किया गया है. इसमें ऐनी हैथवे ने सेलिना काइल का किरदार निभाया है, जिन्हें कैटवुमैन भी पुकारा जाता है.

बैटमैन की दो पिछली फिल्मों की तरह ही इस बार भी उसके पास आश्चर्यजनक उपकरणों की लंबी फेहरिस्त है. जो उसके इशारों पर हरकत में आ जाते हैं.

इन उपकरणों को मुहैया कराने वाले लुईस फॉक्स की भूमिका एक बार फिर मॉर्गन फ्रीमैन ने निभाई है.

क्रिस्टोफर नोलन हमेशा ही कहते आए है कि वो तीन फिल्में ही बनाना चाहते थे और चौथी फिल्म बनाने का उनका कोई इरादा नही है.

नोलन कहते हैं,"ब्रुस बेन की कहानी शानदार थी, मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जिसकी शुरुआत हो, बीच का हिस्सा हो और फिर अंत हो और स्वाभाविक रुप से इसके तीन हिस्से हों."

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk