- त्यौहारी सीजन में हुई सांपद्रायिक हिंसा का असर, दूसरे शहरों से आने वाले खरीदार हुए कम

KANPUR: शहर के चार थाना क्षेत्रों में पिछले हफ्ते हुई सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद फैले तनाव का असर शहर के थोक बाजारों पर भी पड़ा है। त्योहारी सीजन से ठीक पहले हुई इस हिंसा की वजह से बाहर से आने वाले व्यापारी और ग्राहकों की संख्या में खासी गिरावट आई है जिसका सीधा असर कारोबार पर हुआ है। नौघड़ा, नयागंज, लाटूश रोड समेत शहर के कई प्रमुख थोक बाजारों के कारोबार पर हिंसा का असर साफ दिखाई पड़ रहा है। बाजारों में भीड़ काफी कम है। नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अनुराग त्रिवेदी बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले कारोबार काफी कम है। इसी सीजन में सबसे ज्यादा बिक्री होती थी लेकिन पिछले हफ्ते हुई हिंसा की वजह से बाहर से आने वाले व्यापारी और ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आई है।

निशुल्क जमानत के लिए वकील आगे आए

फजलगंज में हुई हिंसा में गिरफ्तारियों का दौर शुरू होने के बाद अब कचहरी में भी सरगर्मी बढ़ गई है। बुधवार को बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शुक्ला, मंत्री आदित्य कुमार दीक्षित समेत 15 अधिवक्ताओं ने बवालियों की जमानत कराने के लिए आगे आए। एडवोकेट प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुलिस बवाल में निर्दोषों को जबरिया गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसलिए उनकी जमानत के लिए हमलोग आगे आए हैं पीडि़त पक्ष के लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।