कानपुर (ब्यूरो)। मई जून की भीषण गर्मी में भी अब चौराहों पर खड़े सिपाही कूल माइंड रहेंगे। लोगों से गुस्से में नहीं बल्कि ठंडे दिमाग से बात करेंगे। गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ठंडा रखने के लिए विभाग ने हेलमेट टाइप स्पेशल कैप तैयार करवाई है। इसे एसी कैप नाम दिया गया है। रेस्पॉन्स जानने के लिए ट्रायल के तौर पर कई पुलिसकर्मियों को पहनने के लिए यह कैप दी गई है। इसे लगाने पर सर में ठंडक महसूस होगी और घंटों ड्यूटी करने के बाद भी धूप का असर कम होगा।

6 चौराहों से शुुरुआत
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कई घंटे तक लगातार कड़ी धूप में सिपाही चौराहों पर ड्यूटी करते हैं। जिससे अक्सर उनकी तबियत खराब हो जाती है। इसको देखते हुए शहर के 6 चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को एसी कैप दी गई है। प्रयोग सफल होने पर अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक सिपाहियों को कैप दी जाएगी। जिस तरह से तापमान लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही लगातार कड़ी धूप में 10 घंटे खड़े रहकर काम करते हैं। एसी कैप से कड़ी धूप में ट्रैफिक सिपाहियों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।

हैदराबाद की कंपनी ने बनाई
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि स्पेशल एसी कैप कम हेलमेट को हैदराबाद की कंपनी ने तैयार किया है। विशेष तकनीक से लैस इस हेलमेट को लगाने से धूप में भी सर में ठंडक पहुंचती है। इसलिए सोचा गया क्यों ना भरी गर्मी में सडक़ पर काम करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को कुछ राहत दी जाए। अभी ट्रायल के तौर पर कुछ चौराहों पर ट्रैफिक सिपाहियों को एसी हेलमेट दिया गया है।

चार्जिंग सिस्टम दिया गया
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस स्पेशल एसी कैप को इस्तेमाल करने के लिए चार्ज करना पड़ता है। विशेष बात ये है कि एक बार चार्जिंग करने के बाद इस कैप को 8 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। 8 घंटे तक ये टोपी कूलिंग करती रहेगी। अभी तक के प्रयोग में ये पाया गया कि यदि इसे फुल चार्ज कर लिया जाता है, तो 8 घंटे तक आराम से इसकी चार्जिंग काम करती है।