कानपुर (ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है। देश के तमाम शहरों में रहने वाले अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैैं। कहीं से भगवान को पहनाने के लिए वस्त्र बनाए जा रहे हैैं तो कहीं पूजा में इस्तेमाल करने वाला सामान। कानपुर का सराफा बाजार इस समय राममय होता जा रहा है। राम मंदिर के लकड़ी के माडल के बाद अब ये माडल चांदी और सोने के फोटो फ्रेम में भी आ रहे हैं। गिफ्ट में देने के लिए इनकी जबरदस्त डिमांड है। इसके अलावा राम दरबार और राम मंदिर के मॉडल के रूप में चांदी के सिक्के भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

चरण पादुकाएं भी बाजार में
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोरा ने बताया कि पूरे देश में माहौल भी राममय हो रहा है। इस समय लोगों को उपहार में देने के लिए गोल्डन फोटो फ्रेम खूब खरीदा जा रहा है। इसमें ढाई हजार से 12 हजार के बीच में राम मंदिर के माडल बने हुए मिल रहे हैं। इसमें प्रभु राम की चरण पादुकाएं भी हैं। इसके अलावा चांदी के राम मंदिर के माडल भी आ रहे हैं। इनकी कीमत उनके वजन के हिसाब से है। इसमें बनवाई भी शामिल की जा रही है।

राम मंदिर छपा चांदी का सिक्का
उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई में इस तरह के मॉडल की बाजार में न सिर्फ मांग है बल्कि शार्टेज हो गई है। कानपुर में भी लोग इन मॉडलों को खूब पसंद कर रहे हैैं। अभी तक जहां गणेश लक्ष्मी छपे चांदी के सिक्के बाजार में खूब बिकते थे। वहीं अब कानपुराइट्स की पसंद राम मंदिर छपा चांदी का सिक्का है। जिसकी कीमत 950 रुपये है। लोग घर के मंदिर में रखने के लिए 9000 से 25000 तक का राम दरबार ले जा रहे हैैं।

जयपुर के मॉडल की मांग
हटिया के कारोबारियों ने बताया कि उन्होंने जयपुर से लकड़ी पर नक्काशी किए हुए राम मंदिर के मॉडल मंगाए हैं। बीते शुक्रवार को पहली खेप पहुंची। इसमें अलग-अलग साइज के मंदिर के 56 मॉडल थे। सुबह दुकान पर इसे रखते ही बिक्री शुरू हो गई। शाम होते होते 28 माडल बिक चुके थे। इन मॉडल में सबसे छोटा पांच इंच का है और सबसे बड़ा आठ इंच का। पांच इंच के मॉडल की कीमत 250 रुपये है, वहीं आठ इंच के मॉडल की बिक्री 840 रुपये में हो रही है।

सहालग के भी मिल रहे हैैं ऑर्डर
कुछ दिन बाद सहालग शुरू हो जाएगी, आम तौर पर शादी बारात के दौरान गणेश लक्ष्मी छपे हुए चांदी के सिक्के दिए जाते हैैं। इस बार अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की वजह से राम मंदिर छपे चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ गई है। लोग 200 से 250 सिक्के बुक करा रहे हैैं। सहालग के समय इन सिक्कों की शार्टेज न हो, इसलिए इन सिक्कों की बुकिंग शुरू हो गई है।

लोगों की मांग पर बाजार में राम दरबार छपे हुए चांदी के सिक्के उपलब्ध हैैं। सहालग की तैयारी भी कारोबारियों ने कर रखी है। गिफ्ट में चांदी के सिक्के दिए जाने का प्रचलन है, इसलिए कारोबारियों ने स्टॉक कर रखा है।
पंकज अरोरा, राष्ट्रीय सचिव, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

हाथों हाथ बिक रहे प्रभु श्रीराम के बैज
प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों के दौरान विशिष्ट लोगों को लगाने के लिए आए प्रभु श्रीराम के बैज बाजार में हाथों हाथ बिक रहे हैं। भगवान के वस्त्र और शृंगार का सामान बेचने वाले कारोबारियों ने दिल्ली से ये बैज मंगाए हैं। बुधवार को आए ये बैज 24 घंटे के अंदर ही बिक गए। अब सौ-सौ दर्जन बैज मंगाए गए हैं। शहर का माहौल राममय होता जा रहा है। रोज ही बाजार में कोई न कोई नई चीज बाजार में आ जाती है। बुधवार को भगवान के वस्त्रों और शृंगार का सामान बेचने वाले कारोबारियों की दुकानों में प्रभु श्रीराम की फोटो वाले बैज आए।