वाराणसी (ब्यूरो)वही राम जो घट-घट बोले, वही राम जो दशरथ घर डोलेराममय प्रभाती फूटेगी तो राममय रात खिलेगीशिव की नगरी काशी ही नहीं प्रभु श्रीराम की नगरी में भी आठ दिनी शक्ति पूजन के साथ वह पुण्य बेला आ गयी है, जब दीनदयाला और कृपाला प्रभु राम का जन्म होगादिन भले ही मंगलवार न हो, लेकिन लोकमंगल की कामना से काशी से लेकर अयोध्या नगरी का कण-कण पुलकित रहेगाइसकी शुरुआत सप्तमी तिथि से हो गयी हैप्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों लोग रामनवमी पर अयोध्या जा रहे हैंइसके लिए रोडवेज ने भी हर आधे घंटे पर बस की सेवा शुरू की है.

रामरस बरसेगा

प्रभु के प्राकट्य संग चहुंदिसी रामरस बरसेगा और हर कोई रामकाज करने को आतुर रहेगाचूंकि श्रीराम जन्म सुख का मूल है, इसलिए उनके प्राकट्य के साथ ही सकल चराचर, सम्पूर्ण स्थावर और जंगम, समस्त जड़ और चेतन रोमहर्ष हो जाएगारामलला जन्मेंगे और घंट-घंडिय़ाल बज उठेंगेशंख ध्वनि और जय श्री राम महानाम के अनह्द-नाद-निनाद में पोर-पोर रमा रहेगाआरती की आभा सर्वत्र फैलेगी और रामनामी की सनातनी धर्म ध्वजाएं काशी से लेकर अयोध्या तक लहराएंगीपरम्पराओं और मान्यताओं के प्रवाह से प्रभु का जन्मोत्सव आनंदित-आह्लादित और प्रमुदित होगा.

अयोध्या में हैं विराजमान

अयोध्या में इस साल की राम नवमी बेहद खास होगी, क्योंकि 495 साल के इंतजार के बाद इस वर्ष रामलला अपने जन्मस्थली पर विराजमान हैंइस उपलक्ष्य में प्रभुश्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रामनवमी मनाने के लिए काशी से साधु-संत ही नहीं कई संगठन के पदाधिकारी भी जाएंगेइसके लिए अभी से तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैंअयोध्या जाने में लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज से हर आधे घंटे पर बस चलायी जा रही है.

हजारों लोग पहुंचेंगे

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी से साधु संत के अलावा हजारों लोग अयोध्या में रामनवमी पर पहुंचेंगेवहां पूजन करने के बाद सभी वापस आ जाएंगेअयोध्या में प्रभु श्रीराम का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं शिव की नगरी काशी भी राममय होगी

17 को रामनवमी

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री राम नरायन द्विवेदी ने बताया कि हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी मनाई जाती हैइस साल रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगीहिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ थाइसी वजह से इस दिन को बेहद धूमधाम से भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है

अयोध्या में तैयारी

राम नरायन द्विवेदी ने बताया कि इसी साल अयोध्या के विशाल राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, ऐसे में अयोध्या में राम नवमी की तैयारी काफी जोरों से चल रही हैऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार लाखों रामभक्त राम नवमी के दिन रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुचेंगेऐसे राम भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया जा रहा है.

हजारों जा रहे अयोध्या

कैंट रोडवेज के आरएम गौरव वर्मा का कहना है कि प्रतिदिन हजारों लोग अयोध्या जा रहे हैंरामभक्तों की सुविधा के लिए काफी बसें चलायी जा रही हैंरामनवमी के दिन भी जैसी भीड़ देखी जाएगी उसी तरह बसें भी चलायी जाएंगी.

काशी से हजारों रामभक्त रामनवमी के दिन आएंगेदो दिन पहले ही अयोध्या में जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन-पूजन किया और तैयारियों को देखा.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति

अयोध्या में प्रभु राम के उत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैंकाशी से भी कई संगठन के पदाधिकारी रामनवमी पर अयोध्या आएंगे.

राम नरायन द्विवेदी, महामंत्री, श्री काशी विद्वत परिषद

अयोध्या के लिए बसें तो चलायी जा रही हैक्राउड को देखते हुए मैनेजमेंट किया जाएगाऐसे भी अयोध्या के लिए हर आधे घंटे पर बसें चलायी जा रही है.

गौरव वर्मा, आरएम