बेशक लगभग 19 इयर्स के सौम्यजीत और अंकिता से कुछ खास करने की उम्मीद नहीं की जा रही है लेकिन  वह स्पैक्टेटर्स को कुछ सरप्राइज जरूर कर सकते हैं। दोनों यंग प्लेयर्स इस चांस को कैश कराने की पूरी कोशिश में हैं और ऐसा खेल दिखाना चाहते हैं जिसे लोग लंबे टाइम तक याद रखें।

अंकिता का मानना है कि क्योंकि किसी को भी उनसे कमाल की उम्मीद नहीं है ऐसे में उनका बेहतर परफारमेंस लोगों को हैरान कर सकता है। वे ऐसा खेल दिखाना चाहती हैं जैसा पहले किसी इंडियन ने नहीं दिखाया। अगर लक ने साथ दिया तो सौम्यजीत जरूर कोई स्ट्रांग चेंज ला सकता है.  हांलाकि वे ऑनेस्टी  के साथ एक्सेप्ट करते हैं कि मैडल जीतना बहुत मुश्किल है पर वे कहते हैं कि बहुत कुछ ड्रॉ पर निर्भर करेगा।

सौम्यजीत तो इस ओलंपिक में अपने जाने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे वे तो 2016 के लिए टारगेट कर रहे थे। लेकिन अब क्वाकलिफाई करने के बाद वे अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुट गए हैं। अंकिता और सौम्यजीत दोनों का ही कहना है कि उन पर कोई प्रेशर नहीं है और वे रिलेक्स होकर खेलेंगे।