कानपुर (ब्यूरो)। शहर में स्टंटबाजी से हो रहे हादसों और भय का माहौल उत्पन्न करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी बाइकर्स बाज नहीं आ रहे हैं। संडे को गंगा बैराज पर एक बार फिर से बाइक सवारों ने स्टंट कर दहशत फैलाई। जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। ये हाल तब हैं जब कोहना, नवाबगंज और दो पुलिस चौकियां बैराज के पास हैैं।

पुलिस चलाती है अभियान

गंगा बैराज पर स्टंटबाजी रोकने के लिए बीते दिनों पुलिस कमिश्नर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसीपी कर्नलगंज ने स्टंटबाजों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके कुछ दिन बाद तक पुलिस भी तैनात रही। लेकिन स्टंटबाज फिर भी सक्रिय हो गये। रविवार दोपहर बाइक सवारों ने बैराज पर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान राहगीरों को निकलने में भी परेशानी हुई। वहीं लोग बाइक सवारों की स्टंटबाजी को देखने के लिये जान जोखिम पर डालकर बीच सडक़ तक खड़े हो गए। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस की नाक के नीचे खेल

शहर के पिकनिक स्पॉट बने गंगाबैराज पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां स्थित अटल घाट हादसों का प्वाइंट बन गया है। अटलघाट पर खतरनाक मोड़ होने के चलते यहां तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। संकेतक न लगे होने की वजह से बीते कई साल में बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद पीडब्ल्यूडी ने खतरनाक मोड़ धीरे चले या गति सीमा जैसे कोई भी संकेतक नहीं लगाए हैं। अगर यहां संकेतक लग जाए तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।