कानपुर(ब्यूरो)। बिधनू में स्ट्रे एनिमल्स व खूंखार आवारा कुत्तों ने उत्पात मचा रखा है। एक ओर जहां सांड़ों नेे दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पटक कर घायल किया और एक बुजुर्ग की जान ले चुके हैं तो दूसरी तरफ कुत्तों ने 211 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया हैं। ट्यूजडे को एक बार फिर बाजार जा रहे एक बुजुर्ग को सांड़ ने पटककर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद भी प्रसाशन इन स्ट्रे एनिमल्स को पकडऩे की जहमत नहीं उठा रहा है।

लगातर कर रहे हमला
बिधनू में बीते सात महीनों से सांड़ों का आतंक है। रास्ते चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। जुलाई में बकौली गांव में सांड़ ने 60 वर्षीय रामकुमार दुबे को घायल कर दिया था। जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अगस्त में बिधनू थाने के सामने दो सांड़ आपस में भिडऩे से बाइक सवार पतारा निवासी राजेश कुमार घायल हो गए थे। इसी दौरान हरबसपुर गांव में खेत में बुजुर्ग महिला चंद्रकली को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोंट आई। सितंबर में घाटमपुर निवासी रघुवीर ङ्क्षसह रामगंगा नहर पुल के पहले बाइक खड़ी कर मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी पीछे से आये सांड़ ने उन्हें बाइक समेत गिराकर घायल कर दिया।

बुजुर्ग की हुई मौत
ट्यूजडे को भी बिधनू निवासी राधेश्याम गुप्ता (62) काम से बाजार जा रहे थे। तभी थाने के सामने सांड़ ने उन्हें पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने लाठी डंडे और पत्थर मारकर साड़ को भगाकर बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं आवारा कुत्ते एक गोवंशी समेत 211 लोगों को काट चुके हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत, पुलिस, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पशु स्वास्थ्य विभाग इन्हें पकड़ाने की कोई जहमत नहीं उठा रहा है।