-गीता नगर क्रॉसिंग में हुआ झगड़ा, छात्रों ने एक दूसरे पर झगड़े का आरोप लगाया

-सर्राफा कारोबारी का बेटा हुआ घायल, पुलिस ने एक हमलावर छात्र को मौके से पकड़ा

KANPUR : काकादेव में शुक्रवार को कार सवार दो छात्र गुट भिड़ गए। कार सवार एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को जान से मारने की इरादे से हमला कर दिया। उन लोगों ने छात्र को उसकी कार से खींचकर पीटते हुए उस पर तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन वो बाल-बाल बच गया। जिसे देख हमलावर छात्रों ने उसके सिर पर तमंचे से वार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक हमलावर छात्र को दबोच लिया। हालांकि वो खुद को बेकसूर बताते हुए घायल छात्र पर पेशबंदी पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगा रहा है।

बेकनगंज में रहने वाले सर्राफा कारोबारी का बेटा सैम खान सीएसजेएम में बीएफए का छात्र है। उसका आरोप है कि वो शुक्रवार को एक्सयूवी कार से यूनिवर्सिटी जा रहा था कि गीता नगर क्रासिंग कार सवार सौरभ यादव ने साथियों समेत उसको घेर लिया। सौरभ ने कार रुकवाकर उसे गाड़ी खींच लिया। इसके बाद उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उन लोगों ने उसे लात-घूंसों से पीटने के बाद जान से मारने के लिए तमंचे से फायर किया, लेकिन वो बाल-बाल बच गया। इसी बीच सौरभ ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सौरभ साथियों समेत भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसके एक साथी को पकड़ लिया। पुलिस उसको थाने ले गई। जहां देर रात तक दोनों पक्षों से पैरवी होती रही। इंस्पेक्टर एके सिंह का कहना है कि मारपीट का मामला है। फायरिंग का आरोप गलत है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही सच्चाई का पता चल जाएगा।