-कौन बने करोड़पति से बोल रहा हूं, की फेक कॉल के झांसे में आया व्यक्ति

-कॉल करने वाले ने लाखों रुपए का ईनाम जीतने का लालच देकर फंसाया

KANPUR : कल्याणपुर में एक राजमिस्त्री लाखों रुपए के लालच में ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल पर किसी शातिर ने कॉल कर साढ़े तेरह लाख रुपए जीतने का झांसा दिया तो वो लालच में आकर उसके जाल में फंस गए। उन्होंने शातिर के कहने पर उसके अकाउंट में चार हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद जब उन्होंने जीती रकम मांगी तो शातिर उनको और रुपए जमा करने के लिए कहने लगा, जिसे सुनते ही उनको ठगे जाने का शक हो गया। उन्होंने थाने में नम्बर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

और रुपए जमा करने के लिए कहा

कल्याणपुर में टूटी पुलिया के पास रहने वाले भैया लाल राजमिस्त्री हैं। मंगलवार को उनके मोबाइल पर अंजान कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो एक युवक ने उनसे बोला कि वो 'कौन बने करोड़पति' से राकेश बोल रहा है। उसने कहा कि आपने साढ़े तेरह लाख का ईनाम जीता है। अगर आप ईनाम पाना चाहते हैं तो आपको कम्पनी के अकाउंट में चार हजार रुपए जमा कराने होंगे। उन्होंने एसबीआई से कम्पनी के अकाउंट में रुपए भी जमा करवा दिए। इसके बाद राकेश उनसे और रुपए जमा करने के लिए कहने लगा, उन्होंने रुपए जमा करने से इन्कार किया तो राकेश ने उनसे कहा कि उन्हें ईनाम नहीं मिलेगा, और रुपए जमा करने से उन्होंने मना कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उन पर रुपए जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।