कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत चुन्नीगंज से नयागंज के बीच लगभग 4 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन में मंडे को &तात्या&य टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने अपना दूसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया। इसके साथ ही बड़ा चौराहा से नयागंज के बाद अब चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक की दोनों टनल बनकर तैयार हो गई हैं। मंडे को चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक लगभग 728 मीटर डाउन लाइन टनल का निर्माण पूरा करते हुए तात्या टीबीएम नवीन मार्केट पहुंच गई। यूपीएमआरसी की टीम ने यह काम साढ़े तीन महीने में पूरा किया है।

3.5 माह में पूरा किया काम
तात्या टीबीएम की लॉन्चिंग 27 मार्च 2023 को चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन में बने शॉफ्ट से की गई थी। 3.5 माह में तात्या टीबीएम ने 520 रिंग्स लगाने का काम पूरा किया। अब इस टीबीएम को नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म लेवल से ड्रैग किया जाएगा। यानी निर्माणाधीन अंडरग्राउंड स्टेशन के अंदर ही अंदर एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाया जाएगा और फिर बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन की ओर टनल बनाने के लिए लांच कर दिया जाएगा।

एमडी ने दी बधाई
इससे पहले &नाना&य टीबीएम 14 जून 23 को को अपलाइन पर चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक टनल निर्माण करते हुए पहुंची थी। इस टीबीएम को आगे बड़ा चौराहा तक टनल निर्माण के लिए नियत स्थान पर ड्रैग किया जा चुका है। आने वाले कुछ दिनों में इसे लांच करने की तैयारी की जा रही है। ब्रेकथ्रू पर यूपीएमआरसी की टीम को बधाई देते हुए एमडी मेट्रो सुशील कुमार ने कहा कानपुर मेट्रो के अंतर्गत टनल निर्माण की गति तेज हुई है। बड़ा चौराहा से नयागंज के बाद अब चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक दोनों टनल का निर्माण भी किया जा चुका है। पूरे कॉरिडोर पर निर्माण कार्यों की यह गति आगे भी जारी रहेगी।

तेजी से चल रहा काम
कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर के अंतर्गत चुन्नीगंज नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन के अतिरिक्त कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक अंडरग्राउंड सेक्शन और बारादेवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो सेक्शन का निर्माण भी तेज गति से जारी है।