- रेलमंत्री ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन व मेंबर्स को दो दिन कानपुर में रुककर गहन जांच करने का दिया आदेश

KANPUR। कानपुर के आसपास दो माह में हो चुकी चार दुर्घटनाओं से रेल अफसरों से लेकर रेल मंत्री तक हैरान हैं। ऐसे में इन दुर्घटनाओं में आतंकी साजिश की आशंका रेलमंत्री को सता रही है। इसी के चलते उन्होंने चेयरमैन रेलवे बोर्ड, एडवाइजर सेफ्टी, मेंबर रोलिंग स्टाफ, मेंबर इंजीनियरिंग, डीजी सिग्नल एंड टेलीकॉम व आईजी क्राइम इंवेस्टीगेशन को दो दिन कानपुर में रहकर हर प्वाइंट से गहन जांच पड़ताल करने को कहा है। सैटरडे व संडे को रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कानपुर में रहकर दो माह में हुई तीन ट्रेन दुर्घटना व मंधना के पास रेलवे ट्रैक काटने की घटना की जांच करेंगे। इसके साथ ही वह गैंगमैन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

बॉक्स

जांच के लिए पहुंची सीबीआई

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म। मंधना में एक जनवरी की सुबह ट्रैक को काटकर ट्रेन दुर्घटना करने की साजिश रची गई थी। फ्राइडे को मामले की जांच करने को लखनऊ से चार सदस्यीय सीबीआई की टीम घटनास्थल पहुंची। जहां टीम ने मंधना एसएस सुदर्शन सिंह से पूछताछ कर घटनास्थल का भी जायजा लिया। बता दें कि आतंकी साजिश की आशंका पर आरपीएफ के डीजी ने सीबीआई को पत्र भेजकर मामले की जांच करने का आग्रह किया था। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर आरएन मिश्रा, डीआईजी आरपीएफ इज्जतनगर मंडल राजाराम जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।

टीम में रहेंगे यह अधिकारी

पद नाम

चेयरमैन रेलवे बोर्ड एके मित्तल

मेंबर रोलिंग स्टाफ रवींद्र गुप्ता

मेंबर इंजीनियरिंग आदित्य कुमार

एडवाइजर सेफ्टी विनोद कुमार

डीजी सिग्नल एंड टेलीकॉम अखिल अग्रवाल

आईजी क्राइम इंवेस्टीगेशन निर्मल सिंह

कब और कहां हुए हादसे?

दिनांक स्थल घटना

20 नवंबर पुखरायां इंदौर-पटना एक्सीडेंट

28 दिसंबर रूरा सियालदाह-अजमेर ट्रेन एक्सीडेंट

1 जनवरी मंधना में रेलवे ट्रैक काट ट्रेन एक्सीडेंट करने की साजिश

12 जनवरी मगरवारा गुड्स ट्रेन एक्सीडेंट