कानपुर (ब्यूरो) छावनी वायु सेना अस्पताल परिसर निवासी डॉक्टर सुशांत सुरेश सोनारकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे वायु सेना अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर हैं। 27 फरवरी 2023 को उनके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। जिसमें वर्क फ्रॉम होम का काम बताया गया। जिसमें चैनल पर वीडियो को लाइक और शेयर करना था। प्रत्येक चैनल को लाइक और शेयर पर 50 रुपये देना तय हुआ था। इस तरह से उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से भुगतान आ गया। उसके बाद ठगों ने उन्हें टास्क देकर निवेश करने के लिए कहा। कई बार में करीब 9.13 लाख रुपये जमा कराए थे। बाद में कोई रिटर्न नहीं मिला तो ठग्ी का अहसास हुआ और साइबर सेल में शिकायत की थी। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि ठगी में मुंबई और गुजरात के करीब नौ खातों का इस्तेमाल किया गया है। इन सभी खातों के खाता धारकों का सत्यापन कराने के लिए साइबर थाने की टीम भेजी जाएगी।