कानपुर(ब्यूरो)। तीन जुलाई को होने वाले आईआईटी के 56वें कॉन्वोकेशन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स को मेडल और डिग्री देने के लिए चीफ गेस्ट के रूप में इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति आएंगे। समारोह में ओलंपिक में मेडल जीतने वाली इंडियन बाक्सर एमसी मैरी कॉम को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि मिलेगी। जबकि नारायण हेल्थ के फाउंडर एंड चेयरमैन डॉ। देवी प्रसाग शेट्टी और चेयरमैन, बोर्ड आफ टाटा संस नटराजन चंद्रशेखरन को भी डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि मिलेगी।

दो सेशन में होगा प्रोग्राम
बीटेक (सीएस) के फरनाज आदिल को प्रेसीडेंट गोल्ड और पीएचडी स्कॉलर वी। विनीत को डॉ। शंकर दयाल शर्मा अवार्ड मिलेगा। प्रोग्राम सुबह 9.30 से स्टार्ट होकर शाम 6 बजे तक दो सेशन में चलेगा। पहला सेशन सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरा सेशन दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेगा। पूरे प्रोग्राम को लेकर आईआईटी के डीन एकेडमिक अफेयर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दो जून को कॉन्वोकेशन का रिहर्सल किया जाएगा।

950 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
कॉन्वोकेशन का पहला सेशन आडिटोरियम में होगा, जिसमें मंच पर चीफ गेस्ट, आईआईटी की बीओजी के चेयरपर्सन और आईआईटी के डायरेक्टर रहेंगे। आडिटोरियम में यूजी और पीजी दोनों क्लासों को मिलाकर 900 से 950 स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे। वहीं कॉन्वोकेशन का सेकेंड सेशन लेक्चर हॉल में होगा।

कोविड की दोनो डोज जरूरी
कॉन्वोकेशन में आने वाले स्टूडेंट्स और उनके फैमिली मेंबर्स को कोविड 19 की दोनों डोज लगवाना कंपलसरी है। नोटिफिकेशन में कोविड की दोनों डोजों को लेकर क्लीयर डायरेक्शन दिए गए हैं। कॉन्वोकेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कंसेंट फार्म को भरना होगा। कंसेंट फार्म में कॉन्वोकेशन के दौरान किन दिशा निर्देशों का पालन करना है। यह सब बातें शामिल हैं। इसके अलावा कंसेंट फार्म से ही स्टूडेंट कॉन्वोकेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन भी होगा।

कुछ ऐसा रहेगा ड्रेस कोड
कॉन्वोकेशन में सब एक जैसे दिखें इसको लेकर डीन एकेडमिक अफेयर्स की ओर से ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। कॉन्वोकेशन में डिग्री पाने वाले सभी स्टूडेंट्स को उसी ड्रेस कोड में आना होगा।

ब्वॉयज के लिए ड्रेस - क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा, जिसमें कुर्ता की लंबाई घुटनों तक स्लीव फुल होना चाहिए। इसके अलावा नेहरू स्टाइल भी बताई गई है।

गर्ल्स के लिए ड्रेस - क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद चुड़ीदार या लेगिंग्स। कुर्ते की लंबाई घुटनों तक होगी और स्लीव फुल या 3क्वार्टर होगी। इसके पोशाक की स्टाइल नेहरू होगी। गल्र्स को क्रीम रंग की साड़ी पहनकर आने का भी ऑप्शन है।
फुटवियर - फॉर्मल शूज या सैंडल।