कानपुर (ब्यूरो) मौके पर जेसीबी का कहर साफ दिखाई दिया। सडक़ के किनारे परिसर में लगा हैैंडपंप भी तोड़ दिया गया। टूटा हैैंडपंप और वाहनों के निशान वारदात की गंभीरता बयान करते दिखाई दिए। आग लगने के बाद भी पुलिस कर्मी सक्रिय नहीं हुए। वे महिला और उसकी बेटी की चीख को मजाक ही समझते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला पुलिसकर्मी मोबाइल पर ही बिजी दिखाई दीं। सोमवार को तेज हवा चल रही थी। आग लगने के दौरान फूस में चंद मिनटों में आग फैल गई। आग लगने के दौरान जेसीबी से कच्ची दीवार गिराई जा रही थी। दीवार किनारे रखा जनरेटर भी गिर गया और उसका डीजल भी जमीन पर फैल गया। जिससे आग और तेजी से फैल गई।