नैक में ए ग्रेड पाने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल ने यूनिवर्सिटी में टिप्स दिए

KANPUR: नैक कराने से कॉलेज में एकेडमिक इन्वायरमेंट डेवलप होता है। ग्रेडिंग पर अगर फोकस करेंगे तो निश्चित ही एजूकेशन की क्वालिटी में सुधार आएगा। जहां एक तरफ स्टूडेंट्स को क्वालिटी बेस एजूकेशन मिलेगी वहीं टीचर्स भी अपने को अपडेट करेंगे। यह विचार सीएसजेएमयू में नैक असेस्मेंट एण्ड एक्रीडिटेशन चैलेंज व इश्यूज विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का इनॉग्रेशन करते हुए प्रो वाइस चांसलर प्रो आर सी कटियार ने व्यक्त किए।

300 कॉलेज नैक करा सकते हैं

सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के आडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में नैक की ग्रेडिंग मे ए ग्रेड पाने वाले वीएसएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो ए एस भटनागर ने बताया कि किस तरह से नैक कराने के लिए कॉलेज लेवल पर तैयारियां की थीं। कानपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 300 कॉलेज नैक कराने की अर्हता रखते हैं। शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में वीएसएसडी प्रिंसिपल प्रो भटनागर समेत तीन महाविद्यालयों के प्रिंसिपल को इस मौके पर नैक में शानदार सफलता हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। सेमिनार में करीब 95 कॉलेज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। प्रोग्राम का सफल संचालन डॉ। संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ सुधांशु पांड्या, डॉ। अंशू यादव, डॉ ओजौर हुसैन मौजूद रहे।