कानपुर(ब्यूरो)। रविवार को कल्याणपुर में दलहन क्रॉसिंग के पास मिले शव की पहचान बर्रा हरदेव नगर निवासी जीपीओ कर्मी रमेश चंद्र ने 22 साल के बेटे श्रवण के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बेटे की प्रेमिका और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर धनंजय पांडेय ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

परिवार से अलग रहता था श्रवण
मूल रूप से कानपुर देहात के बारा निवासी रमेश चंद्र बड़ा चौराहा स्थित जीपीओ में एनपीएस हैं। परिवार में पत्नी रामश्री, बेटे पंकज, पवन और श्रवण थे। परिजनों ने बताया कि श्रवण 6-7 महीने से घर से अलग कल्याणपुर में कमरा लेकर रह रहा था। परिवार वालों से उसका लगातार फोन से संपर्क रहता था। शुक्रवार से श्रवण का फोन बंद आ रहा था, जब लगातार फोन बंद मिला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। रमेश चंद्र ने चकेरी निवासी अपने भाई शिव कुमार को मामले की जानकारी दी।

अखबारों में छपा समाचार पढक़र पहुंचे कल्याणपुर थाने
रमेश चंद्र ने बताया कि अखबार के माध्यम से अज्ञात शव मिलने की जानकारी पर कल्याणपुर थाने पहुंचे और फोटो से शव की पहचान बेटे श्रवण के रूप में की। इसके बाद तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि श्रवण कल्याणपुर में किसी युवती की वजह से रहने गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी और शव दलहन क्रोसिंग के पास फेंक दिया।

ये था मामला
संडे को दलहन क्रॉसिंग रोड पर स्थित सीएसए फार्म में आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स ने खेत पर एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी दी। युवक काले रंग की टीशर्ट और हरे रंग का लोअर पहने था। युवक के चेहरे गले और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त न होने पर शव को मार्चुरी के लिए भेज दिया था।

परिजनों ने तहरीर दी है, लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
धनंजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर