KANPUR: थर्सडे की सुबह भी कानपुराइट्स को कोहरा का सामना करना पड़ा। कोहरा और धुंध की वजह से सूरज अपनी चमक नहीं बिखेर सके और तेज रफ्तार में बह रही ठंडी हवाओं की वजह से पारा और लुढ़क गया। फ्राईडे को डे टेम्परेचर नॉर्मल से करीब 7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।

धूप नहीं दे सकी राहत

लगातार दूसरे दिन भी सुबह कानपुराइट्स को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद धुंध छाई रही है। जिसकी वजह से दोपहर में सूरज अपनी चमक बिखेर सके। लेकिन तेज हवाएं बहने और धुंध की वजह से गुनगुनी धूप की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा हुई। जिसके चलते लोगों को दोपहर में भी स्वेटर, जैकेट आदि गर्म कपड़ों का बोझ लादने को मजबूर होना पड़ा। शाम होते-होते एकबार फिर सर्द हवाएं बहने लगी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि फ्राईडे को सुबह कोहरा और फिर धुंध छाई रहेगी। हालांकि दोपहर में तेज धूप होने की संभावना है।