कानपुर (ब्यूरो) थर्सडे को कमिश्नर डा। राजशेखर ने केडीए बोर्ड की बैठक में बताया कि पिछले कई महीने से फूलबाग की पार्किंग का ठेका न मिलने की वजह से शुरू नहीं किया गया है। इसके बंद होने से रोजाना हजारों लोगों को वाहन पार्किंग को लेकर दिक्कत आती थी, ऐसे में 52 लाख से ठेका उठने पर लोगों को अब वाहन पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

45 करोड़ में मल्टीलेवल पार्किंग
फूलबाग मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य पिछले साल पूरा हो गया था। इसे बनाने में लगभग 45 करोड़ रुपए का खर्च आया। आठ बार पार्किंग का टेंडर भी हुआ, लेकिन इसका कोई ठेकेदार नहीं मिला। ऐसे में अब इसका ठेका उठ चुका है। इसके खुलने से अब फूलबाग समेत आसपास के मार्केटों में वाहन की पार्किंग समस्या लगभग हो जाएगी।

50 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं
फूलबाग, बिरहाना रोड समेत मालरोड की मार्केटों में रोजाना लगभग 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, माल रोड के पास रोड किनारे वाहन पार्किंग बना दी गई है। जिससे अधिकतर वाहन इसी पार्किंग में खड़े किए जाते हैं। जगह कम होने से वाहन आधे से ज्यादा सड़कों को घेरे रखे हैं। इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। अब इस पार्किंग के खुलने से लोगों को जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी।