कानपुर (ब्यूरो)। पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब।।।सालों से चली आ रही यह कहावत अब कोई मायने नहीं हैं। क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ने नेशनल या इंटरनेशनल गेम और इंटरनेशनल ओलंपियाड में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम से छूट देने की डिसीजन लिया है। इस तरह के स्टूडेंट्स के लिए कुछ दिन बाद बोर्ड की ओर से स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा। नेशनल ओलंपियाड या स्पोट्र्स इवेंट में यह बिना किसी टेंशन के शामिल हो सकते हैैं। बोर्ड के कंट्रोलर आफ एग्जाम डॉ। संयम भारद्वाज की ओर से जारी सुर्कलर में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि गेम को स्पोट्र्स अथारिटी आफ इंडिया (साई) या बोर्ड आफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) से रिकग्नाइज्ड होना कंपलसरी है। इसके अलावा इंटरनेशनल ओलंपियाड को भी एचबीसीएसई से रिकग्नाज्ड होना चाहिए।

यह होगा बेनीफिट
सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों में गेम्स या ओलंपियाड में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स के सामने अक्सर बोर्ड एग्जाम डेट और इवेंट डेट के एक होने की प्राब्लम सामने आती है। ऐसी कंडीशन में स्टूडेंट को केवल एक आप्शन को चुनना होता है जो कि मुश्किल भरा काम होता है। एग्जाम में छूट मिलने के बाद स्पोट्र्स में बेहतर करने वाले स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा, जिससे वह कई गवर्नमेंट स्कीम का बेनीफिट ले सकते हैैं। इसके अलावा गेम के जरिए देश का नाम वल्र्ड में रोशन कर सकते हैैं। इसके अलावा ओलंपियाड में सक्सेस होने वाले स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में बेनीफिट मिलता है। बताते चलें कि आईआईटी कानपुर इंटरनेशनल ओलंपियाड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड क्रैक किए बिना बीटेक में सुपर न्यूमेरी सीट के तहत एडमिशन देता है।

इंटरनल एसेसमेंट, प्रैक्टिकल और कंपार्टमेंट में नहीं मिलेगी छूट
बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट कर दिया गया है कि स्टूडेंट्स को छूट केवल मेन एग्जाम में मिलेगी। 10वीं के इंटरनल एसेसमेंट, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम और बोर्ड के कंपार्टमेंट एग्जाम में स्टूडेंट को छूट नहीं मिलेगी। यह सभी एग्जाम तय डेट पर ही होंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स को अटेंडेंस में किसी भी तरह छूट नहीं दी जाएगी। अटेंडेंस सीबीएसई के रूल्स के अनुसार होनी चाहिए। इसके अलावा यह भी क्लीयर कर दिया गया है कि ट्रेनिंग और कैंप में शामिल होने वालों को इस मौका का बेनीफिट नहीं मिलेगा।

इन गेम्स में मिलेगी छूट
आर्चरी, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बास्केटबाल, क्रिकेट और शूटिंग आदि। इसके अलावा अगर नेशनल ओलंपियाड की बात करें तो साइंस के सभी सब्जेक्ट और मैथमैटिक्स के इंटरनेशनल ओलंपियाड को छूट में शामिल किया गया है।