- झांसी-कानपुर व झांसी-कानपुर-लखनऊ पैसेंजर रहेंगी कैंसिल

KANPUR। उरई-भीमसेन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग वर्क होने की वजह से रेलवे ने कानपुर-झांसी रूट की कई ट्रेनों को 22 फरवरी से डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भीमसेन-पुखराया-उरई के रास्ते न जाकर इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए झांसी जाएंगी। पैसेंजर्स इस शेड्यूल के मुताबिक ही अपनी जर्नी प्लान करें।

इन ट्रेनों पर डायवर्जन लागू

-11123 बरौनी-ग्वालियर 22 फरवरी से 3 मार्च तक

-11124 ग्वालियर-बरौनी 23 फरवरी से 4 मार्च तक

- 15066 पनवेल-गोरखपुर 22, 24 व 26 फरवरी को

-15064 एलटीटी-गोरखपुर 25 फरवरी व 3 मार्च को

-12143 एलटीटी-सुल्तानपुर 25 फरवरी व 3 मार्च को

यह रहेंगी कैंसिल

-51803-04 झांसी-कानपुर पैसेंजर्स 23 फरवरी से 4 मार्च के बीच कैंसिल रहेगी

-51813-14 झांसी-लखनऊ पैसेंजर सैटरडे से अग्रिम आदेश तक कैंसिल रहेगी।