कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर शहर की अपनी पहचान है। पौराणिक हो या धार्मिक, चिकित्सा हो या शिक्षा, हर क्षेत्र में कानपुर ने अपनी पहचान स्थापित की है, इसके बावजूद जब स्व&छता की बात आती है तो इंदौर आगे निकल जाता है और हम दूसरों को दोष देने में लग जाते हैं। सच ये है कि हमें अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए खुद आगे आना होगा। सडक़ रोशन रहे, इसलिए खुद के घर के आगे बल्ब को जलाना होगा। ये विचार संडे को यूपीएस स्कूल के ऑडीटोरियम में आयोजित पैनल डिस्कशन के दौरान सामने आए। इस कार्यक्रम में शहर की कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की और अपने विचार रखे।

प्रांत प्रचारक ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत प्रचारक श्रीराम जी, संस्थापक डॉ। सुधांशु राय, डॉ इंद्रमोहन रोहतगी, डॉ। उमेश पालीवाल, बलराम नरूला, नरेंद्र शर्मा, विशेष शुक्ला, डॉ। पंकज गुलाटी व रोचक रोहतगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत डॉ। कामायनी शर्मा और डॉ वैभव सचान ने किया। श्रीराम जी ने कहा कानपुर के लिए कानपुर के लोगों द्वारा कानपुर के विषयों पर परिचर्चा करना सराहनीय एवं अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा समाज सामाजिक व्यक्तियों से ही अपने उद्देश्यों की ओर अग्रसर होता है और आज जरूरत है सामाजिक दृष्टिकोण को सकारात्मक दिशा प्रदान करने की।

एक बल्ब घर के बाहर भी
श्रीराम ने कहा अगर इंदौर और कोटा स्व&छता और शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर काबिज हो सकते हैं तो अपना शहर कानपुर क्यों नहीं। शहर को सुंदर बनाने में शहरवासियों की सहभागिता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम करोड़ों रुपए का घर तो बना लेते हैं, लेकिन घर के बाहर की नाली बनाने के लिए नगर निगम और विभागों का इंतजार करते हैं। हम घरों को सुंदर बिजली के उपकरणों से जगमगा देते हैं, लेकिन घर के बार रोशनी के लिए सरकारी विभाग से उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जो कर सकते हैं, हमें करना चाहिए, ताकि अपने घर के साथ शहर को भी सुंदर बनाया जा सके।

होगी कानपुर की बात
विजन कानपुर 2047 के कोऑर्डिनेटर डॉ। सुधांशु राय ने कहा कि कानपुर की बात एक ऐसी अवधारणा है जब हम समाज के उन विषयों पर परिचर्चा करें जिसका प्रभाव कानपुर के हर व्यक्ति पर पड़ता हो और उसके समाधान पर जन सामान्य की क्या राय है। उन्होंने कहा मुस्कुराए कानपुर हर महीने अलग-अलग विषयों पर पैनल डिस्कशन का आयोजन अलग-अलग स्थान पर करेगा।

युवाओं को बढ़ानी होगी सहभागिता
कानपुर की बात में डॉ इंद्रमोहन रोहतगी ने कानपुर हाट बनाने पर जोर दिया। डॉ। उमेश पालीवाल ने ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जन सामान्य को भी सहयोग देने को कहा। वहीं तिरंगा अगरबत्ती के डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा ने ग्रामीण पर्यटन पर योजना बनाने का विचार दिया। जेट नेटवेयर के प्रबंध निदेशक बलराम नरूला ने उद्योग के क्षेत्र में स्टार्टअप और नवाचार को आगे बढ़ाने में शिक्षा जगत और युवाओं को साथ में लेकर कार्य करने को कहा। आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने पीपीपी मॉडल पर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर दिया। विशेष अतिथि के रूप में रि। कर्नल जेड ए सिद्दीकी ने समस्त संस्थाओं को साथ मिलकर कार्य करने को प्रेरित किया। तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक नरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कानपुर पर्यटन पर आधारित देवालय कॉफी टेबल बुक अतिथियों को वितरित की। शिखा शुक्ला, शिखा अग्रवाल और सीमा निगम ने कार्यक्रम का संयोजन किया, संचालन शिवांगी द्विवेदी ने किया।