कानपुर (ब्यूरो) एसपी वेस्ट विजय कुमार ढुल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर में नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी मिली कि जीटी रोड स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैैं, जो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो तीन लोगों ने बाइक से भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

जावेद को होनी थी सप्लाई
थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो पहले ने अपना नाम मोहित निवासी गुरुसहायगंज कन्नौज बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम संदीप निवासी बिल्हौर कानपुर नगर और तीसरे ने सचिन निवासी कन्नौज बताया। तीनों की तलाशी ली गई तो 10 किलो गांजा बरामद हुआ। तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैैं। ये नशीला पदार्थ वे कल्याणपुर निवासी जावेद आलम को देने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक जावेद नशीले पदार्थों का सप्लायर है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।