-जलनिगम के एमडी ने माना जेएनएनयूआरएम में कानपुर का प्रदर्शन खराब

-जलनिगम के जीएम पर गिरी गाज, हटाए गए

KANPUR: जेएनएनयूआरएम के प्रोजेक्ट्स पूरे करने में कानपुर का प्रदर्शन खराब रहा है। ये बात सरकिट हाउस में होने वाली मीटिंग में जलनिगम के एमडी ने खुद मानी। उन्होंने ये भी माना कि लापरवाही की वजह से ही प्रोजेक्ट अभी तक कप्लीट नहीं हुए हैं और इनका फायदा कानपुराइट्स को नहीं मिल सका है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि जून में गंगा पाल्यूशन यूनिट जलनिगम द्वारा बनाए जा रहे तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो जाएंगें।

गौरतलब है कि गंगा पाल्यूशन कन्ट्रोल यूनिट जलनिगम सिटी में जेएनएनयूआरएम के सीवरेज और वाटर प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी संभाल रहा है। पर अभी तक न तो सीवरेज के फ् में से एक भी प्रोजेक्ट पूरा कर सका है। इसी तरह अभी तक वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट कम्प्लीट न होने के कारण कानपुराइट्स को एकबूंद पानी मिल सका है। जबकि इन प्रोजेक्ट्स पर अभी क्भ्क्9 करोड़ से अधिक जलनिगम खर्च कर चुका है। इसी तरह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू होना तो दूर बन तक नहीं सके। जबकि गंगा में हर रोज करोड़ों लीटर गन्दा पानी गिर रहा है। ये लापरवाही शायद जलनिगम के जीएम जुबैर अहमद पर भारी साबित हुई है। उन्हें हटा दिया गया है। उनकी जगह पीके आशुदासानी को जलनिगम का नया जीएम बनाया गया है।