कानपुर -फर्रुखाबाद रूट पर

150 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

- रूट पर लगी पटरियों को रिप्लेस कर नई टेक्निक से बनीं आधुनिक पटिरियां लगाई जाएंगी, अगले महीने से शुरू होगा काम

-स्पीड बढ़ने से लाखों पैसेंजर्स को मिलेगी राहत, कम समय में सफर पूरा होने से डेली पैसेंजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा

KANPUR। अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। इस रूट की ट्रेनों की स्पीड बहुत जल्द बढ़ने वाली है। इसके लिए अगले माह से ट्रैक के रिप्लेसमेंट का काम शुरू हो जाएगा। इस ट्रैक के लिए नई तकनीक से बनी पटरियां भी आ गई हैं। अभी इस रूट पर मैक्सिमम स्पीड 110 किमी प्रति घंटे हैं। रेल पटरियां रिप्लेसमेंट होने के बाद ट्रेनें 160 किमी की रफ्तार से चलने की क्षमता हो जाएगी। जिससे सफर कम समय में ही पूरा हो जाएगा।

60 केजी की पटरियां

रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस डिपार्टमेंट के इंजीनियर्स के मुताबिक पहले रेलवे ट्रैक में 52 केजी की पटरियां लगाई गई थी। अब अपडेट वर्जन 60 केजी की पटरियां लगाई जा रही है। इसकी लेंथ 52 केजी की पटरियों से अधिक होने की वजह से पटरियों में जर्क व ज्वाइंट में स्पेस होने की संभावना न के बराबर होती है। ट्रेन दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाती है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर भी 60 केजी पटरियों का यूज किया जा रहा है।

-वर्तमान में 52 केजी की पटरियां लगी हूई हैं

-इनकी जगह 60 केजी की पटरियां लगाई जाएंगी

- नई तकनीक से बनी हैं ज्यादा लेंथ वाली ये पटरियां

-इसमें जर्क व ज्वाइंट में स्पेस की संभावना नहीं रहती

-पटरियों में फ्रैक्चर का खतरा भी बेहद कम हो जाता है

-ट्रेन के डिरेलमेंट के चांसेस खत्म हो जाते हैं

-इससे ट्रेन अपनी मैक्सिमम स्पीड से ट्रैक पर दौड़ सकती है

हजारों स्टूडेंट्स को फायदा

कानपुर सिटी आईआईटी व सीपीएमटी समेत एसएससी कोचिंग का बड़ा हब है। जिसकी वजह से बिल्हौर, कन्नौज व फर्रुखाबाद से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डेली कोचिंग पढ़ने आते हैं। इस रूट की ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से वर्तमान की अपेक्षा स्टूडेंट्स को काफी समय बचेगा। रेलवे के इस कदम से हजारों स्टूडेंट्स व गवर्नमेंट वर्कर्स को काफी फायदा होगा

-------

हाईलाइट्स

- अनवरगंज- फर्रुखाबाद रूट पर ट्रेनें मैक्सिमम 100 किमी प्रति घंटे से दौड़ती हैं।

- पटरियां रिप्लेस होने के बाद ट्रेनें 140 से 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी।

- जिससे इस रूट पर पैसेंजर्स के सफर का समय वर्तमान की अपेक्षा काफी कम होगा।

- 12 ट्रेनें डेली इस रूट पर, 6 जोड़ी वीकली व हफ्ते में दो दिन वाली ट्रेनों का आवागमन

- इस रूट पर डेली पैसेंजर्स समेत 30 हजार से अधिक पैसेंजर्स रोज करते हैं जर्नी

'' पटरियों को रिप्लेस करने का वर्क अगले माह से शुरू होने की संभावना है। ब्लॉक लेकर यह वर्क किया जाएगा। पटरियां रिप्लेस होने के बाद ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। जिससे हजारों पैसेंजर्स का काफी समय बचेगा।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिविजन