ये घटना राजधानी टोकियो से 80 किलोमीटर पश्चिम ससागो टनल में हुई है। जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक सुरंग से काला धुआं निकल रहा है और अनुमान है कि वहां आग लगी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ख़बरों के मुताबिक राजधानी टोकियो की ओर जा रहे चोउ एक्सप्रेस वे पर बनी ये सुरंग अचानक ढह गई।

कई गाड़ियां फंसीं

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमें अभी ये नहीं पता कि सुरंग में कितनी गाड़ियां फंसी हैं." इस अधिकारी ने ये भी बताया कि एक महिला को सुरंग से बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया है।

इस महिला ने बताया कि उसके साथ पांच लोग वैन में सवार थे। उन्होंने बताया, "मुझे ये नहीं पता कि उन पांचों का क्या हुआ। मुझे ये भी नहीं पता कि हमारे पीछे और आगे कितनी गाड़ियां थीं." उसी रास्ते से गुज़र रहे एनएचके के एक रिपोर्टर ने बताया कि सुरंग के ढहने पर कारें उसमें फंस गईं और उसमें आग लग गई। उनकी कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ख़बरों के मुताबिक सात लोग इस सुरंग में फंसे हुए हैं।

सुरंग के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि सुरंग का एक हिस्सा जो कि तीस मीटर ऊंचा था, एक्सप्रेस वे पर गिर गया। ये सुरंग 4.3 किलोमीटर लंबी है और टोकियो को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में से एक है। दुर्घटना की वजह से सड़क को बंद कर दिया गया है। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

 

International News inextlive from World News Desk