-हींग कारोबारी के बेटे ने वारदात को अन्जाम दिया था

-हींग कारोबारी मकान में ताला डालकर परिवार समेत निकल गए

-रविवार को भी दो शातिरों को उठाया था, पूछताछ चल रही है

KANPUR :

हरियाणा के गुरुग्राम में करोड़ों की लूट का कानपुर कनेक्शन सामने आया है। इस लूट कांड को शहर के कुछ शातिरों ने अंजाम दिया था। इसकी पुष्टि हरियाणा पुलिस के शहर में डेरा जमाने से हो गई। है। हरियाणा पुलिस ने यहां से चार शातिरों को भी उठा लिया है। जिनका वारदात से सीधा या अपरोक्ष रूप से कनेक्शन है। अब इन शातिरों को गोपनीय जगह में रखकर पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड पर पिछले दिनों करोड़ों का डाका पड़ा था। बदमाशों ने ऑफिस में धावा बोलकर आठ लाख की नगदी और 33 किलोग्राम सोना लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने कानपुर के किदवईनगर निवासी अंकित उर्फ विकास गुप्ता समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वो हींग कारोबारी अनूप गुप्ता का बेटा है। उसने पूछताछ में पुलिस को कानपुर निवासी और साथियों के ठिकानों के बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए शहर में डेरा जमा लिया। पुलिस ने विकास की निशानदेही पर रविवार को लाल कालोनी के दानिश और बॉबी खान को हिरासत में लिया था। अब सोमवार को पुलिस ने उस्मानपुर के सोनू और जूही लालकालोनी के वसीक को उठा लिया। अब चोरों को गोपनीय जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है।