कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के रांची से अफीम की तस्करी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही है। इस पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार टीम के साथ तस्करों की तलाश में लगी थी। बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि तस्कर प्रयागराज से फतेहपुर आ रहे हैं। इस पर उनकी टीम दोनों जिले में लगी थी। गुरुवार को तस्करों के कानपुर पहुंचने की सूचना मिली। टीम रामादेवी पहुंची तो पता चला कि यशोदा नगर हाईवे किनारे पूजा ढाबा पर दोनों मौजूद हैं। जिनके पास काफी मात्रा में अफीम भी है।

काले रंग के बैग में
थाना प्रभारी टीम के साथ खुद भी मौके पर पहुंच गए और शातिरों को मौके से दबोच लिया। उनकी तलाशी में काले रंग के एक बैग में नौ किलो 170 ग्राम अफीम और तीन मोबाइल बरामद हुए। दोनों को थाने लाया गया, जहां उन्होंने अपना नाम झारखंड के पलामू जिले के तरहासी थाना बलियारी नवगढ़ गांव निवासी नासिर आलम और गुलाम सरवर बताया। दोनों ने बताया कि वह गांव के रहने वाले नसीम के माध्यम से रांची से अफीम लेकर बरेली में असरफ को सप्लाई करने जा रहे थे।

नसीम और असरफ की तलाश
थाना प्रभारी ने बताया कि रांची में दोनों को अफीम देने वाला और बरेली में असरफ को सप्लाई करने वाले की तलाश में टीम लगी हुई है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए दोनों तस्करों से बरामद मोबाइल के नंबरों की सीडीआर निकलवाई जा रही है।