-हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल

KANPUR :

शहर से इलाहाबाद इंटरव्यू देने गए दो बीटेक स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम और घायलों का हास्पिटल भेजा। जहां उन्हें गंभीर हालत होने पर हैलट रेफर कर दिया गया।

गोविन्दनगर में रहने वाला ऋषभ निगम बीटेक स्टूडेंट था। वो बिठूर निवासी एमबीए स्टूडेंट मोहित वर्मा, साकेब, सलमान, चंद्र प्रकाश और ज्ञानवी शुक्ला के साथ कार से इलाहाबाद इंटरव्यू देने गया था। वे स्विफ्ट कार में थे। जिसे ड्राइवर आनन्द त्रिपाठी चला रहा था। दोपहर को वहां से सभी लौट रहे थे कि कल्यानपुर थानाक्षेत्र में कार बेकाबू होकर रेवाड़ी चौराहे के पास पलटते हुए खाई में गिर गई। जिसे देख राहगीरों के होश उड़ गए। आनन फानन में राहगीर पुलिस को सूचना देकर राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने मौके पर जाकर सबकों बाहर निकाला तो मोहित और ऋषभ की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल थे। राहगीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उनको हैलट रेफर कर दिया गया। इधर, छात्रों के परिजनों को हादसे का पता चला तो घर में कोहराम मच गया।