- नौकरी छूटने की वजह से कई दिन से परेशान थे दोनों

kanpur : नौकरी छूटने और कई महीनों से नौकरी न मिलने की वजह से बिठूर और चौबेपुर के दो युवक डिप्रेशन में चले गए। एक युवक का इलाज भी कानपुर के एक डॉक्टर से हो रहा था। डिप्रेशन के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

काम न मिलने की वजह से

बिठूर निवासी राजपाल का छोटा बेटा 22 साल का राजीव लॉकडाउन के पहले होटल में काम करता था। लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटी तो फिर नहीं लग सकी। काम न मिलने की वजह से वह बहुत परेशान था। थर्सडे देर शाम खाना खाने के बाद राजीव अपने कमरे में चला गया। सुबह जब भाई संजीव कमरे में गया तो उसने राजीव का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा।

पिता को फोन कर माफी मांगी

चौबेपुर निवासी राम जी लाल का बेटा 24 साल के सुरेश की शादी तय हो गई थी। दिसंबर में शादी होनी थी। कोरोना पीडि़त होने पर उसकी नौकरी छूट गई थी। परिजनों ने बताया कि नौकरी न होने की वजह से सुरेश तनाव में रहता था। देर शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने पिता को फोन कर माफी मांगी और फांसी लगा ली।