कानपुर (ब्यूरो)। रफ्तार का कहर एक बार फिर से जानलेवा साबित हुआ। घाटमपुर के जहांगीराबाद में अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा। हादसे में घर मे सो रहे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बेटी की मौत हो गई। हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर एयक गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हैलट रेफर किया
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी कमरुद्दीन ने बताया कि देर रात उनका 28 साल का बेटा सरताज अपनी 5 साल की बेटी के साथ घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। सुबह लगभग 4 बजे कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक नाला को तोड़ते हुए चारपाई पर सो रहे पिता पुत्री को कुचलते हुए घर में जा घुसा। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घाटमपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

छह दिन में छह हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक छह हादसे हुए है। जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। ये सारे हादसे अनियंत्रित स्पीड की वजह से हो रहे है। लोगों का कहना है कि थाना पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए ट्रक चालक तेज रफ्तार से गाड़ी भगाते हैं, जिसकी वजह से हादसे होते हैं।