कानपुर (ब्यूरो) नमक फैक्ट्री चौराहे पर रहने वाले अजय कुमार शनेश्वर चौराहे के पास श्रेया हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाता है। शनिवार सुबह 8 बजे उनकी दुकान पर शिवनगर निवासी आनंद अपने भाई विपिन के साथ चाय पी रहा था। मौदहा के फत्तेपुर निवासी कमालुद्दीन का भाई उमर पास के निजी अस्पताल में भर्ती था, वे भी चाय पीने आए थे। इस दौरान नमक फैक्ट्री से रावतपुर की ओर जा रहा सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और चाय की गुमटी में जा घुसा। हादसे में ट्रक के नीचे आने से मसवानपुर निवासी आनंद की मौत हो गई। जबकि उसके साथ दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करने जा रहा भाई विपिन उर्फ शोभा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक गुमटी के अंदर घुसने के बाद बिजली के पोल से टकरा कर रुक गया। पास बैठा कमालुद्दीन भी घायल हो गया।

परिवार में मचा कोहराम
आनंद के परिवार में पत्नी शिवांगी और दो बेटे कार्तिक व छोटू हैैं। हादसे की जानकारी घर में मिलते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोग, परिवार वाले और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। इस बीच लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दोनों शराब के नशे में थे। तब तक नमक फैक्ट्री चौराहे से लेकर घटनास्थल तक जाम लग गया था। डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत चार थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। परिजनों ने सड़क पर शव रख कर मुआवजा और आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया। करीब 3 घंटे हंगामे के बाद रावतपुर थाने की पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज सकी।

पहिए के नीचे दबा था शव
हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक आनंद के ऊपर चढ़ गया। पहिए के नीचे शव होने के चलते लाख मशक्कत के बाद भी शव बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया तब जाकर शव नीचे से निकल सका। पहिए के नीचे दबे शव को देखकर ही परिजन आक्रोशित हुए और माहौल बिगड़ गया।
'' हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर कार्रवाई होगी.ÓÓ
संजय कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष रावतपुर